कोटा विधायक अटल श्रीवास्तव ने ग्राम ढोलमौहा में सीसी रोड निर्माण का भूमि पूजन किया

कोटा विधायक अटल श्रीवास्तव ने ग्राम ढोलमौहा में सीसी रोड निर्माण का भूमि पूजन किया

संपादक - मनहरण कश्यप की खास रिपोर्ट 

कोटा/ विकासखंड कोटा के ग्राम पंचायत सोनपुरी के आश्रित ग्राम ढोलमौहा में लंबे समय से लंबित ग्रामीणों की मांग को पूरा करते हुए कोटा विधायक अटल श्रीवास्तव ने सोमवार को सीसी रोड निर्माण कार्य का भूमि पूजन किया। कार्यक्रम में पंडित जयनारायण दुबे द्वारा विधि-विधान से पूजा-अर्चना करवाई गई, जिसमें विधायक श्रीवास्तव, जनपद सदस्य एवं ग्राम पंचायत प्रतिनिधियों ने भाग लिया।
विधायक के आगमन पर ग्रामीणों ने भव्य स्वागत किया। उन्होंने गांव के लोगों से व्यक्तिगत व सामूहिक समस्याओं एवं मांगों के संबंध में चर्चा की तथा प्राप्त आवेदनों को संज्ञान में लिया। साथ ही किसानों से मंडी व्यवस्था और खरीदी की स्थिति पर जानकारी ली। श्रीवास्तव ने ग्रामीणों को भरोसा दिलाया कि गांव के विकास कार्यों के लिए वे सदैव तत्पर रहेंगे।
कार्यक्रम में क्षेत्र के जनपद सदस्य शंकर सोनी, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी कोटा के अध्यक्ष आदित्य दीक्षित, विधायक प्रतिनिधि शिवदत्त पांडे, वरिष्ठ कार्यकर्ता लाल निर्मलकर, रामचंद्र गंधर्व,धरम उईके,ग्राम पंचायत सोनपुरी के सरपंच सुनील कुमार भानु, उपसरपंच त्रिभुवन सिंह पैकरा, सचिव रंजीत महादेवा, आवास मित्र कुमारी रागिनी कश्यप, पंच चमरू कैवर्त, ईश्वर भानू, चंदाबाई गंधर्व, कमल दास, शिवराम कैवर्त, कैलाश यादव, देवी प्रसाद,साखन सिंह भानू, पत्रकार मनहरण कश्यप सहित सभी पंचायत प्रतिनिधि एवं बड़ी संख्या में ग्रामीण महिला-पुरुष उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments