ग्राम कठमुण्डा के तुरतुरिया खार में शेर ने किसान पर किया हमला, गंभीर हालत में सिम्स रिफर

ग्राम कठमुण्डा के तुरतुरिया खार में शेर ने किसान पर किया हमला, गंभीर हालत में सिम्स रिफर

ग्राम कठमुण्डा के तुरतुरिया खार में शेर ने किसान पर किया हमला, गंभीर हालत में सिम्स रिफर

Managing Editor- Manharan Kashyap 

बिलासपुर, तखतपुर/ ग्राम कठमुण्डा निवासी किसान शिवकुमार जायसवाल पिता जनक जायसवाल उम्र (47) गांव के राजू सिंह ठाकुर के कठमुण्डा के तुरतुरिया खार स्थित प्लांट को अधिया लेकर खेती-बाड़ी करता है वहीं आज सुबह करीब 6 बजे रबी फसल में ट्यूबवेल चालू कर पानी डालने के लिए खेत की ओर जा रहा था तभी पुलिया के दोन्द में छिपे शेर की दहाड़ने की आवाज आई और पलट कर देखा तो शेर ने अचानक से हमला कर दिया जिससे शिवकुमार जायसवाल के ऊपर हमला कर दिया।जिससे किसान गंभीर रूप से घायल हो गया जिसे तखतपुर स्वास्थ्य केंद्र लाया गया जहाँ से प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर स्थिति को देखते हुए बिलासपुर रिफर कर दिया गया वहीँ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में ड्यूटी पर पदस्थ डॉ शैलेंद्र शुक्ला ने टाइगर बाइट की पुष्टि की है वही सूचना पर वन विभाग एवं पुलिस विभाग की टीम घटनास्थल की ओर रवाना हो गई

Post a Comment

0 Comments