श्री श्री 108 श्री स्वामी शिवानंद जी के सानिध्य में 150 भक्तों ने वृंदावन धाम मे होली मनाया

श्री श्री 108 श्री स्वामी शिवानंद जी के सानिध्य में 150 भक्तों ने वृंदावन धाम मे होली मनाया
Managing Editor- Manharan Kashyap 

 बेलगहना/ प्रतिवर्षानुसार श्री सिद्ध बाबा अद्वैत परमहंस आश्रम बेलगहना के भक्तों ने की धार्मिक यात्रा। श्री श्री 108 श्री स्वामी शिवानंद महाराज जी के परम सानिध्य में 150 श्रद्धालु भक्तों ने होली उत्सव मनाने हेतु वृंदावन धाम पहुंचे। श्री राधा रानी जी के जन्मस्थली बरसाना में प्रसिद्ध लट्टमार होली में पूज्य श्री अपने परिकरों के साथ होली उत्सव का आनंद उठाये,वृन्दावन की होली पूरे विश्व में प्रसिद्ध है यहाँ विदेश से लोग होली खेलने के महीने भर पहले यहाँ आ जाते है। उसके बाद श्री बांके बिहारी, निधिवन, प्रेम मंदिर, इस्कॉन मंदिर,दर्शन किये। तत्पश्चात भगवान की जन्मस्थली मथुरा में उत्तर प्रदेश प्रशासन द्वारा पूज्य श्री को प्रोटोकॉल के तहत सह सम्मान पूर्वक दर्शन पूजन कराया गया।साथ ही वृंदावन धाम में पूज्यपाद परम श्रद्धेय प्रेमानंद जी महाराज से पूज्य श्री का सत्संग वार्तालाप हुआ। उसके पश्चात सभी भक्तों ने चित्रकूट दर्शन, भगवान श्री राम जी की लीला स्थल ओरछा एवं पर्यटन क्षेत्र पुरातात्विक स्थल खजुराहो का आनंद उठा कर पुनः वापसी देवसागर आश्रम पहुँचे,जहाँ पर पूज्य श्री का पूजन वंदन कर स्वागत किया गया एवं सभी आशीर्वाद प्राप्त किये, इस धार्मिक यात्रा की अंतिम पढ़ाव रंग पंचमी के साथ पूर्ण किया गया, इस यात्रा में गये हुये श्रद्धालु भक्तजन एवं क्षेत्रीय भक्तों ने श्री सिद्ध बाबा आश्रम  में पूज्य स्वामी जी के साथ रंग गुलाल एवं नगाड़े की थाप में सराबोर होकर रंग पंचमी मनाई गई।  इस यात्रा जिसमें रायपुर बिलासपुर कोरबा मुंगेली लोरमी कोटा रतनपुर केंदा बेलगहना कारिआम पेंड्रा,आदि अंचल से इस यात्रा में सम्मिलित हुये।

Post a Comment

0 Comments