ग्राम भैंसाझार के पूर्व उपसरपंच का जंगल में मिला शव, हत्या की आशंका, रतनपुर पुलिस जांच में जुटी
संपादक -मनहरण कश्यप GuruShishya News
रतनपुर।रतनपुर थाना क्षेत्र में एक दिल दहला देने वाली वारदात ने पूरे इलाके को दहशत और सदमे में डाल दिया है। ग्राम भैंसाझार के 37 वर्षीय सूर्या प्रकाश बधेल पिता दशरथ बघेल, जो 3 दिसंबर को दोपहर लगभग 12 बजे घर से निकले थे, रहस्यमय तरीके से लापता हो गए थे। परिजनों को शाम तक उनके घर न लौटने पर अनहोनी की आशंका होने लगी। उसी शाम लगभग 6 बजे मृतक का मोबाइल अचानक बंद हो गया, जिसके बाद परिजनों की चिंता और बढ़ गई। घबराए हुए परिवार ने तत्काल रतनपुर थाने पहुंचकर गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई, जिसके बाद पुलिस व परिवार दोनों ही तलाश में जुट गए।
आज सुबह जब परिजन खोजबीन करते हुए भैंसाझार जंगल की ओर पहुंचे, तो वहां का दृश्य उनके पैरों तले जमीन खिसका देने वाला था। घने जंगल के भीतर उन्हें पहले सूर्या प्रकाश की बाइक (सीजी 11 बीएल 6975 – पेशन बाइक) खड़ी मिली। बाइक जंगल के बीचोंबीच देखकर ही उन्हें शक हो गया। उन्होंने आगे तलाश की और बाइक से करीब 200 मीटर अंदर झाड़ियों के बीच खून से सनी नाली में उनका शव पड़ा मिला। शव को देखने से साफ था कि उसकी निर्मम हत्या की गई थी। यह दृश्य देखकर परिजन रो-रोकर बेहाल हो उठे और तुरंत रतनपुर पुलिस को सूचना दी।सूचना मिलते ही रतनपुर थाना प्रभारी एसआई कमलेश बंजारे अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने तत्काल घटना की गंभीरता को देखते हुए उच्च अधिकारियों को जानकारी दी। कुछ ही देर बाद कोटा एसडीओपी लाल चंद मोहल्ले भी दल-बल के साथ घटनास्थल पहुंच गए। इसके बाद फॉरेंसिक टीम व डॉग स्क्वॉड को बुलाया गया, जिन्होंने मौके की बारीकी से जांच शुरू की।
जांच के दौरान पुलिस को जंगल घटना से कुछ दूरी पर खून लगे रापा का बेंट और एक डंडा भी मिला, जिससे वारदात को अंजाम दिए जाने का संदेह है। प्राथमिक जांच में यह भी सामने आया है कि आरोपियों ने हत्या के बाद शव को घसीटकर गड्ढेनुमा झाड़ियों में फेंककर छिपाने की कोशिश की थी।
ग्रामीणों का कहना है कि मृतक दोपहर 12 बजे के बाद जिन लोगों के संपर्क में था, शक की सुई उसी दिशा में घूमती दिखाई दे रही है, क्योंकि सूर्या प्रकाश दोपहर के बाद किसी का भी फोन रिसीव नहीं कर रहा था और शाम तक मोबाइल पूरी तरह बंद हो गया था। इससे हत्या में नजदीकी परिचितों की भूमिका होने की आशंका और गहरी हो गई है।
घटना के बाद पूरे क्षेत्र में शोक के साथ-साथ आक्रोश का माहौल है, क्योंकि मृतक सूर्या प्रकाश बधेल पूर्व में ग्राम पंचायत भैंसाझार के उपसरपंच भी रह चुके थे और क्षेत्र में उनकी अच्छी पहचान थी।
रतनपुर पुलिस के लिए यह मामला एक बड़ी चुनौती बन चुका है। फॉरेंसिक टीम, तकनीकी साक्ष्य, मोबाइल लोकेशन और डॉग स्क्वॉड की मदद से आरोपियों की तलाश तेज कर दी गई है। उम्मीद है कि जल्द ही इस जघन्य हत्या का सच सामने आएगा और आरोपी पुलिस की गिरफ्त में होंगे।
0 Comments