विश्व दिव्यांगता दिवस पर राज्य स्तरीय वेबिनार में शा उ मा वि मिट्ठूनवागांव के व्याख्याता का विशेष योगदान सराहनीय

विश्व दिव्यांगता दिवस पर राज्य स्तरीय वेबिनार में शा उ मा वि मिट्ठूनवागांव के व्याख्याता  का विशेष योगदान सराहनीय
प्रधान संपादक -मनहरण कश्यप की खास रिपोर्ट 

बिलासपुर/ विश्व दिव्यांगता दिवस के अवसर पर डिवाइन इन्सपीरेशन द्वारा राज्य स्तरीय वेबिनार का सफल आयोजन किया गया। राष्ट्रपति अवॉर्डी शिक्षिका सुश्री के. शारदा के मार्गदर्शन में आयोजित इस कार्यक्रम में प्रदेश भर के शिक्षकों, विशेषज्ञों, अधिकारियों और सामाजिक कार्यकर्ताओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
वेबिनार का मुख्य उद्देश्य था— दिव्यांगजनों के लिए सुलभ, सुरक्षित और सहायक वातावरण का निर्माण।

कार्यक्रम में समावेशी शिक्षा, सहायक तकनीक, रोजगार, कौशल विकास, बाधा-रहित भारत, दिव्यांगजनों के अधिकार, डिजिटल एक्सेसिबिलिटी सहित कई महत्वपूर्ण विषयों पर विशेषज्ञों ने अपने विचार साझा किए।

इस अवसर पर जिला बिलासपुर, वि.खं. कोटा के शा.उ.मा.वि. मिट्ठूनवागांव के व्याख्याता सुशील कुमार पटेल ने विशेष रूप से मानसिक स्वास्थ्य, भावनात्मक सहयोग और सकारात्मक वातावरण को दिव्यांगजनों के विकास की आधारशिला बताया। उनके विचारों को प्रतिभागियों ने अत्यंत प्रभावशाली और उपयोगी बताया, जिसके चलते उन्हें वेबिनार में विशेष सराहना मिली।

साथ ही अन्य वक्ताओं ने दिव्यांगजनों के अधिकार, सरकारी योजनाएँ, सहायक ऐप, तकनीक, कानूनी प्रावधान और समाज में सकारात्मक सोच विकसित करने पर महत्वपूर्ण सुझाव प्रस्तुत किए।

वेबिनार ने सभी प्रतिभागियों को दिव्यांगजनों की उन्नति और समावेशी समाज के निर्माण हेतु जागरूक और प्रेरित किया।

Post a Comment

0 Comments