मितानिन व मितानिन प्रशिक्षकों को तीन माह से प्रोत्साहन राशि एवं क्षतिपूर्ति नहीं, मुख्यमंत्री से दिलाने की मांग
प्रधान संपादक -मनहरण कश्यप की खास रिपोर्ट
कोडागांव/बस्तर। छत्तीसगढ़ स्वास्थ्य मितानिन एवं प्रशिक्षक कल्याण संघ ने मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ शासन को ज्ञापन भेजकर मितानिन एवं मितानिन प्रशिक्षकों को तीन माह—सितंबर, अक्टूबर एवं नवंबर—की प्रोत्साहन राशि एवं क्षतिपूर्ति अविलंब जारी करने की मांग की है।
संघ द्वारा जारी पत्र में बताया गया कि बीते तीन महीनों से भुगतान लंबित होने के कारण मितानिनों के सामने परिवार चलाने में गंभीर आर्थिक संकट उत्पन्न हो गया है। रोजमर्रा की आवश्यकताओं की पूर्ति करना भी मुश्किल होता जा रहा है।
संघ ने मुख्यमंत्री से आग्रह किया है कि मितानिनों द्वारा ग्रामीण स्वास्थ्य सेवाओं में किए जा रहे अमूल्य योगदान को ध्यान में रखते हुए लंबित राशि का तत्काल भुगतान सुनिश्चित किया जाए।
पत्र में यह भी उल्लेख है कि प्रोत्साहन राशि मिलने में देरी से क्षेत्र में स्वास्थ्य कार्य प्रभावित होने की संभावना है, इसलिए सरकार तत्काल हस्तक्षेप करे।
संघ ने उम्मीद जताई है कि शीघ्र ही मितानिनों को न्याय मिलेगा।
0 Comments