शासकीय बालक पूर्व माध्यमिक शाला रतनपुर में छात्रों को गणवेश वितरण एंव सेवानिवृत्त हुए शिक्षक विदाई समारोह संपन्न..

शासकीय बालक पूर्व माध्यमिक शाला रतनपुर में छात्रों को गणवेश वितरण एंव सेवानिवृत्त हुए शिक्षक विदाई समारोह संपन्न....

 रतनपुर से ताहिर अली की रिपोर्ट

gurushishyanews Managing Editor- Manharan Kashyap 

 रतनपुर....शासकीय बालक पूर्व माध्यमिक शाला रतनपुर में छात्रों को गणवेश वितरण एंव आज सेवानिवृत्त हुए शिक्षक बी.के.पाण्डेय जी के विदाई समारोह का कार्यक्रम किया गया है साथ ही इस संस्था सें पदोन्नत होकर दुसरे संस्था में स्थानतंरण होने वाले शिक्षक परमेश्वर पटेल को भी सह सम्मान विदाई दी गयी। इस कार्यक्रम दौरान सभी छात्रों को गणवेश वितरण किया गया तत्पश्चात सेवानिवृत्त हुए शिक्षक बी.के.पाण्डेय एंव इस से स्थातंरण हुए शिक्षक  पटेल को श्रीफल,साल भेंटकर सह सम्मान विदाई दी गयी। 
इस कार्यक्रम में मनोज पाटले (पार्षद वार्ड क्रमांक 05 रतनपुर,किशनलाल तंबोली (अध्यक्ष वरिष्ठ नागरिक संघ रतनपुर)कन्हैया यादव (पूर्व उपाध्यक्ष नगर पालिका रतनपुर,के.एल.फरवी (प्राचार्य शहीद नूतन सोनी शा.उ.मा.विद्यालय रतनपुर),पवन पाठक,दीपक ठाकुर, अनिल चंदेल, मोनू ठाकुर  इस संस्था शिक्षक गण  श्रीमती सीमा मरावी (प्रधान पाठक),मनीष पांडे सर,अनवर खान सर,अजय गुप्ता सर,श्रीमती ममता भोंसले (भृत्य), श्रीमती एम.कोशले (सफाई कर्मी) सहित छात्रगण एंव पालकगण की उपस्थिति रही।

Post a Comment

0 Comments