कोनचरा स्कूल में गणवेश व बैग वितरण,जन प्रतिनिधि रोहणी नेतु यादव की शिक्षकों की मांग पर जिला शिक्षा अधिकारी ने दी आश्वासन
प्रधान संपादक -मनहरण कश्यप की रिपोर्ट
कोनचरा/ग्राम कोनचरा स्थित प्राथमिक एवं माध्यमिक शाला में आज गणवेश वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर जनपद सदस्य प्रतिनिधि रोहणी नेतु यादव, सरपंच संतोषी गनपत मरावी, जिला शिक्षा अधिकारी, ब्लॉक शिक्षा अधिकारी, शिक्षकगण एवं बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित रहे।
कार्यक्रम में रोहणी नेतु यादव ने हाईस्कूल कोनचरा में पिछले 14 वर्षों से गणित एवं अंग्रेजी विषय के शिक्षकों की अनुपलब्धता का मुद्दा उठाया। इस पर जिला शिक्षा अधिकारी ने शीघ्र ही शिक्षकों की नियुक्ति का आश्वासन दिया।
साथ ही, श्रीमती कुसुम उमाशंकर गुप्ता सेवा संस्थान द्वारा 14 वर्षों से जारी सेवा कार्य के तहत इस वर्ष 1000 बच्चों को स्कूली बैग वितरित किए गए। ग्रामीणों ने संस्था के योगदान की सराहना की।
0 Comments