रतनपुर भीमचौक में धारदार हथियार से लोगों को भयभीत करने वाले 1आरोपी को रतनपुर पुलिस ने किया गिरफतार

रतनपुर भीमचौक में धारदार हथियार से लोगों को भयभीत करने वाले 1आरोपी को रतनपुर पुलिस ने किया गिरफतार 
रतनपुर से ताहिर अली की रिपोर्ट 

Managing Editor- Manharan Kashyap 

 रतनपुर/रतनपुर पुलिस को फोन के माध्यम से सूचना मिली कि भीम चौक रतनपुर में एक व्यक्ति धारदार चाकू लेकर आने-जाने वाले लोगों को डरा रहा है, कि उक्त सूचना से थाना प्रभारी रतनपुर नरेश कुमार चौहान के द्वारा वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराकर वरिष्ठ अधिकारियों से प्राप्त दिशा निर्देश पर त्वरित कार्यवाही करने टीम को भीम चौंक रतनपुर रवाना किया। भीम चौक के पास जाकर घेराबंदी कर रेड कार्यवाही कर आरोपी दुर्गेश कुमार लहरे को पकड़ा जिसके कब्जे से एक धारदार चाकू को जप्त कर उक्त आरोपी के विरूद्ध आर्म्स एक्ट के प्रावधानों के तहत् कार्यवाही कर उक्त आरोपी को न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया।
                    उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी निरीक्षक नरेश कुमार चौहान, प्र.आर. बलदेव सिंह, आर. देवानंद चन्द्राकर, नरेश पोर्ते का विशेष योगदान रहा।

Post a Comment

0 Comments