ब्लॉक कांग्रेस कमेटी रतनपुर (नगर) का सृजन संगठन अभियान संपन्न

ब्लॉक कांग्रेस कमेटी रतनपुर (नगर) का सृजन संगठन अभियान संपन्न 

 रतनपुर से ताहिर अली की रिपोर्ट 

Managing Editor- Manharan Kashyap 

रतनपुर....ब्लॉक कांग्रेस कमेटी रतनपुर(शहर) में प्रदेश कांग्रेस कमेटी छत्तीसगढ़ के आदेश का पालन करते हुए नियुक्त प्रभारी एवं प्रदेश सचिव सिबली मेराज ख़ान की उपस्थिति संगठन सृजन अभियान की बैठक रखी गई, बैठक में मंडल एवं सेक्टर अध्यक्षों के नाम सभी के द्वारा सुझाए गए, जिसमे बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं की उपस्थिति बैठक में रही ।वार्ड 01 से लेकर 15 तक कुल 20 बूथ में नए बूथ अध्यक्ष बनने है साथ ही 5 बूथ मिलाकर 01 सेक्टर बनना एवं 10 बूथ मिलाकर 01 मंडल अध्यक्ष नियुक्त होने है आज सेक्टर, मंडल में अध्यक्ष एवं उनकी कार्यकारिणी हेतु कार्यकर्ताओं द्वारा नाम सुझाए गए है 
अब सुझाए हुए नाम एक साथ प्रभारी द्वारा जिला में सौंपे जाएँगे जिसके बाद प्रदेश कांग्रेस कमेटी छत्तीसगढ़ द्वारा पूरे जिले में ब्लॉक के समस्त पदाधिकारियों की सूची जारी की जाएगी, आप को बता दे की पार्टी ने इस बार कड़े रूख अपनाते हुए कार्य करने वाले लोगो को मौका देना का विचार किया है, जो इन सारे पदो में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा उसे पार्टी द्वारा सम्मानित करते हुए उन्हें जिले एवं प्रदेश में भी मौका दिया जाएगा, बूथ,सेक्टर एवं मंडल में नियुक्ति के बाद पश्चात नए ब्लॉक ब्लॉक अध्यक्ष की नियुक्ति भी पूरे प्रदेश में होनी है, सभी वरिष्ठ,महिला एवं युवाओ ने अपनी बात रखी सभी में शीतल जायसवाल को ब्लॉक समन्वयक नियुक्त होने पर बधाई प्रेषित की।

ब्लॉक प्रभारी सिबली मेराज ख़ान ने अपनी बात रखते हुए कहा की प्रदेश कांग्रेस कमेटी छत्तीसगढ़ का साफ़ निर्देश है की कार्य करने वाले लोगो को ज़्यादा से ज़्यादा पार्टी से जोड़ा जाए साथ ही सभी वर्गों को ध्यान में रखते हुए यह कमेटी गठित की जाए, भविष्य में संगठन की ओर से आने वाले हर कार्यक्रमों को सब की सहभागीदारी के साथ मिलकर संपन्न करना एवं ज़्यादा से ज़्यादा युवाओं को पार्टी की रीतिनीति से भी जोड़ना है ।उक्त कार्यक्रम में प्रभारी सिबली मेराज ख़ान,ब्लॉक समन्वयक शीतल जायसवाल,सुभाष अग्रवाल,मदन कहरा,मिलन सिंह मरावी,संजय जायसवाल,रामगोपाल कहरा,शिवानंद पांडेय,पार्षद पुष्पकांत कश्यप,रामफल श्रीवास,यासिन अली, अभिषेक मिश्रा, डॉक्टर नीलिमा सिंह, आशा सूर्यवंशी,राजा रावत,रवि रावत,रियाज खोखर,संतोष सोनी,दीपक दूबे,खुशाल चंद्र अनुरागी,जितेंद्र चंदेल,सावन यादव, हल धर पोर्ते,बिंदु कुमार,मिर्ज़ा एजाज़ बेग,पलेन्द्र कोशले, संजय कोशले,ताहिर अली,जगदीश डगर्रजी,रामनिहोरा कमलसेन, भागवत कोशले,रामफल कोशले,गनीराम इंदुवा,धनीराम पाव,कमल धीवर,अनिरुद्ध पटेल,शर्मा पाव,मनबोध दास, अमरनाथ,कार्तिक,अमित दुबे,संजू सूर्यवंशी,रामसनेही,रवि कुमार इंदुवा,सुशीला मानिकपुरी, पूर्णिमा वैष्णव,अनीता कश्यप, अमरीका, सुषमा राजपूत, इंद्रावती पाव,कौशल्या पाव,राम बाई,राधा बाई सहित कार्यकर्तागण मौजूद रहे ।

Post a Comment

0 Comments