रतनपुर के क्षेत्र अंतगर्त वार्ड क्रमांक 05 बिकमा से मुरली बंद मोहल्ले के रास्ते का ये हाल नगरपालिका के अनदेखी से लोगों के आवागमन में भारी परेशानी

रतनपुर के क्षेत्र अंतगर्त वार्ड क्रमांक 05 बिकमा से मुरली बंद मोहल्ले के रास्ते का ये हाल नगरपालिका के अनदेखी से लोगों के आवागमन में भारी परेशानी
रतनपुर से ताहिर अली कि रिपोट

Managing Editor- Manharan Kashyap 

रतनपुर....सड़क की हालत खस्ता,आवागमन में आती दिक्कत नगर पालिका परिषद रतनपुर के अंतर्गत वार्ड नंबर 5.रानीपारा,मुरलीबंद,बिकबा तालाब मुख्य सड़क जिनसे लोगो का आवागमन प्रतिदिन हर समय होता है,बारिस से सड़क की स्थिति बेहद चिंतजनक बनी हुई है सडक पूरी तरह से कीचड और गड्ढों मे तब्दील हो गई स्थानीय पार्षद और जनप्रतिनिध्ययो नें उच्चाधिकारियो से चर्चा कर आवेदन करने बात कही.सड़क की हालत खस्ता, आवागमन में आती दिक्कत पालिका परिषद रतनपुर के अंतर्गत वार्ड नंबर 5, मोहल्ला मुरलीबंद से लेकर बिकमा  तालाब मोड़ तक और इससे जुडा मोहल्ला रानीपारा जाने वाली सड़क की स्थिति बेहद खराब है। यहाँ बारिस के चलते, सड़क पर गहरे गड्ढे बने हुए हैं। इस जर्जर सड़क पर आवागमन करना सुरक्षित नहीं है। मोहल्लावासियों का कहना है कि सड़क के गड्ढों को ठीक से भरा नहीं गया। सड़क अब पैदल चलने योग्य भी नहीं बची है। जगह-जगह गड्ढे और कीचड़ से भरे हिस्से हैं, जो वाहन और पैदल चलने वाले लोगों के लिए मुसीबत का कारण बने हुए है,,,
नगर पालिका cmo का इस ओर ध्यान आकर्षण कराया गया है जल्द ही कुछ उचित कदम उठाने मरम्मत कार्य कराने की बात कही गईं,, पार्षद मनोज पाटले वार्ड 5

Post a Comment

0 Comments