गुरुवार 10 जुलाई को गुरु पूर्णिमा पर अद्वैत सिद्धाश्रम, गंगानगर बेलगहना में भव्य गुरु पूजन एवं दीक्षा समारोह का आयोजन
Managing Editor- Manharan Kashyap
बेलगहना (गंगानगर): गंगानगर बेलगहना स्थित अद्वैत सिद्धाश्रम में आगामी गुरु पूर्णिमा पर्व के पावन अवसर पर एक भव्य आध्यात्मिक समारोह का आयोजन किया जा रहा है। यह आयोजन परमहंस श्री श्री 1008 श्री चितानंद परमहंस जी महाराज के दिव्य सान्निध्य में संपन्न होगा।*
*परंपरा अनुसार, इस शुभ दिन पर दीक्षा कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा, जिसमें स्वयं परमहंस श्री श्री 1008 श्री स्वामी चितानंद जी इच्छुक श्रद्धालुओं को दीक्षा प्रदान करेंगे। यह दीक्षा उनके आध्यात्मिक जीवन में एक नवीन आरंभ सिद्ध होगी।*
*स्वामी चितानंद जी ने अपने जीवन के 15 वर्ष चैतूरगढ़ के शंकर खोला में कठिन तपस्या में तथा 12 वर्ष लोरमी के बाबा घाट में साधना में बिताए हैं। वर्तमान में वे गंगानगर बेलगहना स्थित सिद्धाश्रम में विराजमान हैं। बताया जा रहा है कि वे लगभग 100 वर्ष की दिव्य आयु पूर्ण कर चुके हैं और आज भी वे साक्षात महापुरुष रूप में विद्यमान हैं।*
*सिद्धाश्रम में स्थित अखंड दिव्य ज्योति कलश बीते 21 वर्षों से निरंतर प्रज्वलित है। आश्रम परिसर में अनेक दिव्य स्थल हैं, जो श्रद्धालुओं के लिए शांति और आध्यात्मिक ऊर्जा का केंद्र बने हुए हैं।*
*इस आयोजन में श्री श्री 108 श्री रूद्रानंद जी महाराज की भी विशेष उपस्थिति रहेगी, जिन्होंने लगभग 15 वर्षों तक भूतल में अखंड ज्योति जलाकर तपस्या की है। उनकी दिव्य छत्रछाया इस पर्व को और भी अलौकिक बनाएगी।*
*इस अवसर पर मुरलीधर चांडक जी व उनके साथीगण सहित अनेक श्रद्धालुओं ने गुरु सेवा में सहभागिता की अपील की है।*
*गंगानगर बेलगहना आश्रम परिवार ने समस्त श्रद्धालुओं से सादर अनुरोध किया है कि वे अधिक से अधिक संख्या में इस आयोजन में उपस्थित होकर गुरु पूजन, दीक्षा एवं साधना में भाग लें और महापुरुषों के दर्शन व कृपा प्राप्त कर अपने जीवन को धन्य बनाएं।*
0 Comments