सरकारी स्कूल में नामांकन बढ़ाने और ड्रॉपआउट को कम करने शिक्षक बलदाऊ सिंह श्याम ने किया घर- घर सर्वे।
रतनपुर से ताहिर अली की रिपोर्ट
मुख्य संपादक - मनहरण कश्यप
रतनपुर....शिक्षा हर बच्चे का अधिकार है और उन्हें यह मिलना ही चाहिए ,इसी थीम को लेकर सरकारी स्कूल तिलकडीह के राज्यपाल पुरस्कृत शिक्षक बलदाऊ सिंह श्याम घर-घर जाकर बच्चों का नाम सरकारी स्कूल में दर्ज करने की अपील पालकों से कर रहे हैं।निशुल्क शिक्षा के अधिकार के अंतर्गत सरकारी स्कूलों में बच्चों की मिलने वाली सुविधाओं को घर-घर जाकर अवगत करा रहें हैं।
प्रधानमंत्री पोषण आहार योजना के अंतर्गत स्कूलों में दोपहर में मिलने वाली भोजन, गणवेश, पाठ्य पुस्तक,छात्रवृत्ति, सरस्वती सायकल , आवासीय विद्यालय में निशुल्क शिक्षण 12वीं तक प्रतियोगी परीक्षाओं के माध्यम सेऔर विभिन्न प्रकार की योजनाओं के बारे में पालकों को जागृत कर रहे हैं शिक्षक ने अपने विद्यालय को प्राइवेट स्कूल के जैसे सुविधायुक्त बनाने का भगीरथ प्रयास किया है, परिसर में लगे हुए समृद्ध किचन गार्डन,दीवारों पर छत्तीसगढ़ की संस्कृति एवं व्यवसाय पर आधारित वॉल म्यूजियम, काग भगोड़ा, स्विमिंग पूल जिसमें सुंदर कमल एवं कमलिनी खिले हुए रहते हैं,मछली तैरती नजर आती है
पास में मगरमच्छ और बगुला सीमेंट से बने हुए बच्चों को आकर्षित कर रहे हैं।स्कूल में शत-प्रतिशत नामांकन और ड्रॉप डाउन को कम करने के लिए शिक्षक भगीरथ प्रयास कर रहे हैं। तुलनात्मक दृष्टि से देखा जाए तो आज से 12 साल पहले बच्चों की औसत उपस्थिति 40 से 50% रहती थी लेकिन आज की स्थिति में शत-प्रतिशत बच्चे प्रत्येक दिन आते हैं। और आसपास के गांव के बच्चे भी तिलकडीह स्कूल में पढ़ने के लिए नामांकित हो रहे हैं आज इस वर्ष 10 बच्चे दूसरे गांव से आते हैं।इस स्कूल में राष्ट्रीय शिक्षा नीति पर आधारित सभी योजनाओं एवं गतिविधियों को क्रियान्वित करते हुए कक्षा को स्मार्ट कक्षा के रूप में संचालित कर रहे हैं डिजिटल शिक्षा,संगीत मय कक्षा, और भय मुक्त वातावरण से बच्चे रविवार,और छुट्टियों के दिन भी स्कूल आना पसंद करते हैं।
0 Comments