कोटा ब्लॉक के मिट्ठूनवागांव एवं पुडू की शासकीय उचित मूल्य दुकान निलंबित
प्रधान संपादक -मनहरण कश्यप की विशेष रिपोर्ट
विकासखंड कोटा के अंतर्गत स्थित शासकीय उचित मूल्य दुकान मिट्ठूनवागांव एवं पुडू को एसडीएम ने निलंबित कर दिया है।
शासकीय उचित मूल्य दुकान मिट्ठूनवागांव पर 15 नवंबर तक खाद्यान्न वितरण नहीं करने, KYC प्रक्रिया में लापरवाही बरतने, तथा धान खरीदी के लिए खाली बारदाना उपलब्ध न कराने पर एसडीएम ने तत्काल प्रभाव से दुकान संचालन निलंबित करने के निर्देश जारी किए हैं। तों वहीं ग्राम पुडू के खाद्यान्न वितरण में अनियमितता,kyc नहीं करने, अक्टूबर माह का dd जमा नहीं करने तथा pds बारदाना प्रदाय नहीं करने के लिए शासकीय उचित मूल्य दुकान पुडू को भी निलंबित कर दिया गया है।
0 Comments