रतनपुर में जल जीवन मिशन की पाइपलाइन बिछाने से सड़कें हुई बदहाल – आवागमन में परेशानी बढ़ी

रतनपुर में जल जीवन मिशन की पाइपलाइन बिछाने से सड़कें हुई बदहाल – आवागमन में परेशानी बढ़ी
मनहरण कश्यप की रिपोर्ट 

रतनपुर/जल जीवन मिशन के अंतर्गत खुटाघाट से पानी सप्लाई की योजना के लिए रतनपुर नगर के वार्डों में इन दिनों पाइपलाइन बिछाने का कार्य जारी है। ग्रामीणों को स्वच्छ पेयजल उपलब्ध कराने के उद्देश्य से यह योजना तो सराहनीय है, लेकिन इसके चलते क्षेत्र की सड़कों की हालत दयनीय हो गई है।
प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अंतर्गत बनी सड़कें अब जगह-जगह से उखड़ चुकी हैं। रतनपुर रेस्ट हाउस से लेकर ओछिनापारा तक की सड़क पर मिट्टी फीलिंग ठीक से नहीं किए जाने के कारण गड्ढे और कीचड़ जमा हो गए हैं। बारिश के दिनों में स्थिति और भी गंभीर हो गई है, जिससे आवागमन में कठिनाई के साथ दुर्घटनाओं की संभावना बढ़ गई है।
स्थानीय नागरिकों का कहना है कि पाइपलाइन बिछाने के बाद सड़क मरम्मत का कार्य जल्द किया जाना चाहिए, ताकि लोगों को राहत मिल सके। वहीं क्षेत्रवासियों ने नगर पालिका परिषद रतनपुर और प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना विभाग से शीघ्र संज्ञान लेने की मांग की है।

 *स्थानीय नागरिकों की प्रतिक्रिया* :

“सड़क पर जगह-जगह कीचड़ और पानी भरने से पैदल चलना भी मुश्किल हो गया है।”

“जल जीवन मिशन की योजना अच्छी है, लेकिन सड़क मरम्मत पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है।”

Post a Comment

0 Comments