ग्राम पंचायत पोंडी में शास्त्री जी एवं महात्मा गांधी की जयंती मनाई गई
प्रधान संपादक -मनहरण कश्यप की रिपोर्ट
रतनपुर। ग्राम पंचायत पोंडी में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं भारत के पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जी की जयंती के अवसर पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। इस अवसर पर दोनों महापुरुषों के तैलचित्र पर अगरबत्ती, फूल-माला, गुलाल एवं नारियल अर्पित कर पूजन किया गया।
कार्यक्रम में ग्राम पंचायत की सरपंच श्रीमती सावित्री श्याम सुंदर राज, उप सरपंच श्री परीक्षित निर्मलकर, पूर्व कृषि सभापति एवं भाजपा जिला कार्यसमिति सदस्य श्रीमती ज्योति भानु प्रताप कश्यप, भाजपा मंडल उपाध्यक्ष रतनपुर सहित पंचगण एवं बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित रहे।
ग्राम की सरपंच ने दोनों महापुरुषों के जीवन और आदर्शों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि उनके मार्गदर्शन से ही आज भी देश को प्रेरणा मिलती है।
पूर्व सभापति श्रीमती ज्योति कश्यप ने अपने उद्बोधन में बताया कि लाल बहादुर शास्त्री जी ने “जय जवान, जय किसान” का नारा देकर देश के जवानों और किसानों को सम्मानित किया। वहीं, महात्मा गांधी जी ने सत्य, अहिंसा और एकता का संदेश दिया तथा स्वच्छता, स्वदेशी एवं खादी वस्त्र अपनाने पर विशेष जोर दिया।
कार्यक्रम का समापन ग्रामीणों ने दोनों महान विभूतियों के आदर्शों को अपनाने का संकल्प लेकर किया।
0 Comments