खोंगसरा में 2 अक्टूबर विजयदशमी पर विशाल रावण दहन तथा लोक कलाकार जीवन गंधर्व व टीम की विशेष प्रस्तुति

खोंगसरा में 2 अक्टूबर विजयदशमी पर विशाल रावण दहन तथा लोक कलाकार जीवन गंधर्व व टीम की विशेष प्रस्तुति 

मनहरण कश्यप GuruShishya News 

खोंगसरा। विजयादशमी के पावन अवसर पर इस वर्ष भी खोंगसरा में परंपरागत तरीके से दशहरा उत्सव धूमधाम और श्रद्धा के साथ मनाया जाएगा। कार्यक्रम की सभी तैयारियाँ अंतिम चरण में हैं और गाँव के युवा इसमें सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं।
2 अक्टूबर 2025- 
भव्य झांकी और धार्मिक कार्यक्रम

युवा शक्ति टीम खोंगसरा के नेतृत्व में राम-जानकी की आकर्षक झांकी निकाली जाएगी, जिसमें स्थानीय बच्चे भगवान राम, लक्ष्मण, सीता और हनुमान का स्वरूप धारण करेंगे। इस झांकी में गाँव की भागीदारी देखने लायक होगी। साथ ही श्रद्धालुओं के बीच सोनपत्ता (शमी के पत्ते) और प्रसाद वितरण किया जाएगा, जो दशहरे की विशेष परंपरा मानी जाती है।

माता का जगराता

सांस्कृतिक और धार्मिक माहौल को और भव्य बनाने के लिए रात्रि में माता का जगराता आयोजित किया जाएगा। इसमें छत्तीसगढ़ के प्रख्यात लोक कलाकार जीवन गंधर्व और मास्टर महेश अपनी टीम के साथ प्रस्तुति देंगे। उनके भजनों और जसगीतों से भक्तों में आध्यात्मिक ऊर्जा का संचार होगा।

विशाल रावण का निर्माण

ग्रामवासियों के आकर्षण का केंद्र रावण दहन होगा। इस बार भी विशालकाय रावण के पुतले का निर्माण गाँव के ही कारीगर दुर्गेश शर्मा (महराज), कृष्णा रजक और शीतल के सहयोग से किया जा रहा है। उनकी कला और मेहनत से तैयार यह पुतला शाम को अग्नि में दहन कर बुराई पर अच्छाई की विजय का संदेश देगा।

परंपराओं को जीवित रखने का प्रयास

युवा शक्ति टीम खोंगसरा लगातार इस आयोजन के माध्यम से विलुप्त हो रही परंपराओं को जीवित रखने और नई पीढ़ी तक पहुँचाने का कार्य कर रही है। टीम का मानना है कि ऐसे सांस्कृतिक कार्यक्रम समाज में एकता, भक्ति और भाईचारे की भावना को मजबूत करते हैं।

इस पूरे कार्यक्रम को लेकर खोंगसरा और आसपास के क्षेत्र के लोगों में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है। शाम से लेकर देर रात तक चलने वाले इन आयोजनों में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के शामिल होने की संभावना है।

Post a Comment

0 Comments