शराब कोचिये से 45 लीटर कच्ची महुआ शराब व शराब बनाने के बर्तन व अन्य उपकरण को किया जप्त।
रतनपुर से ताहिर अली की रिपोर्ट
Managing Editor- Manharan Kashyap
रतनपुर....पुलिस के द्वारा शराब कोचियों पर लगातार की जा रही कार्यवाही। पुलिस अधीक्षक जिला बिलासपुर रजनेश सिंह (भा.पु.से.) के द्वारा जिले में नशे के कारोबारियों पर लगातार कार्यवाही करने निर्देशित किया गया है। जिसके परिपालन में श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदया (ग्रामीण) श्रीमती अर्चना झा एवं श्रीमान अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) कोटा श्रीमती नूपुर उपाध्याय के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी रतनपुर नरेश कुमार चौहान के द्वारा नशे के आरोपियों पर लगातार कार्यवाही करने टीम गठित किया गया है। इसी कड़ी में दिनाँक 05/08/2025 को मुखबीर से सुचना मिला कि ग्राम गोंदईया का एक व्यक्ति अपने खेत के पास बने झोपड़ी में भारी मात्रा में कच्ची महुआ शराब रखा हुआ है तथा शराब बना रहा है। कि सुचना पर रेड कार्यवाही हेतु टीम रवाना हुई थी, जहाँ ग्राम पेण्डरवा के खडैचा तालाब के पास खेत में बने झोपड़ी में रेड कार्यवाही कर आरोपी सुनील साहू के कब्जे से 45 लीटर कच्ची महुआ शराब कीमती 9000 रूपये व शराब बनाने के बर्तन व उपकरण को जप्त कर उक्त व्यक्ति के विरूद्ध धारा 34(2) आब. एक्ट की सुनील साहू पिता शत्रुहन साहू उम्र 20 वर्ष निवासी गोंदईया थाना रतनपुर जिला बिलासपुर छ.ग.। कार्यवाही कर आरोपी को न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया। उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी निरीक्षक नरेश कुमार चौहान, प्र.आर सैय्यद अकबर अली, आर. सुदर्शन मरकाम, शशीकांत तिवारी, गोविंदा जायसवाल, धनराज कुम्भकार का विशेष योगदान रहा।
0 Comments