छत्तीसगढ़ की 33 जेलों में रक्षाबंधन का पर्व हर्षोल्लास से मनाया गया
Managing Editor- Manharan Kashyap
रायपुर/बिलासपुर, 9 अगस्त 2025।
छत्तीसगढ़ प्रदेश की सभी 33 जेलों में रक्षाबंधन का पर्व आज समारोहपूर्वक एवं शालीनता से मनाया गया। इस अवसर पर कुल 7579 बंदियों को उनकी 19401 बहनों ने जेल में आकर राखी बांधी। बंदियों को विशेष भोजन भी परोसा गया।
केंद्रीय जेल, बिलासपुर में राखी बांधने आई प्रत्येक बहन को उपहार स्वरूप एक पौधा प्रदान किया गया, जिससे पर्यावरण संरक्षण का संदेश भी दिया गया।
संभागवार आंकड़े:
रायपुर संभाग – 1936 बंदियों को 4069 बहनों ने राखी बांधी
दुर्ग संभाग – 1634 बंदियों को 6174 बहनों ने राखी बांधी
बिलासपुर संभाग – 2419 बंदियों को 6585 बहनों ने राखी बांधी
सरगुजा संभाग – 931 बंदियों को 1577 बहनों ने राखी बांधी
बस्तर संभाग – 659 बंदियों को 996 बहनों ने राखी बांधी
रक्षाबंधन के इस अवसर ने जेलों में भाई-बहन के पवित्र रिश्ते की गर्माहट और मानवीय संवेदना को फिर से जीवंत कर दिया।
0 Comments