सिटी कोतवाली पुलिस ने सट्टा पट्टी एवं नगदी 690 रूपये के साथ 1 आरोपी को किया गिरफतार

 सिटी कोतवाली पुलिस ने  सट्टा पट्टी एवं नगदी 690 रूपये के साथ 1 आरोपी को किया गिरफतार 
Managing Editor- Manharan Kashyap 

बिलासपुर -  सिटी कोतवाली पुलिस द्वारा मुखबिर सूचना के आधार पर शनिचरी फर्नीचर दुकान के पीछे गली में दबिश देकर आरोपी दीपक गंधर्व उर्फ भांचा पिता स्व. सुखदेव गंधर्व उम्र 23 वर्ष निवासी चिंगराजपारा मुक्तिधाम के पास थाना सरकण्डा जिला बिलासपुर छ.ग को अंको में रूपये पैसों का दाव लगाकर स‌ट्टा प‌ट्टी लिखते हुए स‌ट्टा खिलाते पकड़ा गया ।आरोपी के द्वारा अपने परिचित मनोहर खत्री निवासी सिंधी कालोनी जरहाभाठा बिलासपुर नामक व्यक्ति के लिए अंको का सट्टा प‌ट्टी लिखकर कमीशन में जुआ खेलना बताया। तथ बतौर कमीशन मनोहर खत्री के लिए स‌ट्टा प‌ट्टी लिखना बताया है। प्रकरण में मनोहर खत्री फरारा है जिसकी पत्ता तलाश जारी है। आरोपियों के विरुद्ध अपक 294/25 धारा 6 (क) छ.ग. जुआ (प्रतिषेध) अधिनियम, 112 बीएनएस काअपराध दर्ज कर आरोपी को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायाकि रिमाण्ड पर जेल भेजा गया है। 

Post a Comment

0 Comments