रकम वापस करने के नाम विवाद कर दांत से काट कर घायल करने वाले आरोपी को सरकंडा पुलिस ने किया गिरफ्तार
बिलासपुर/ प्रार्थी राजाखान पिता नूर मोहम्मद उम्र 25 वर्ष निवासी ईमलीभाठा बंधवापारा सरकण्डा का दिनांक 14.03.25 को रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह दिनांक 14.03.25 के रात्रि करीब 08.00 बजे खाना खाकर अपने घर में खाना खा रहा था कि घर के बाहर हल्ला गुल्ला सुनकर घर के बाहर निकला तो देखा तो आजाद उर्फ बच्चा कोषले मुझे पैसा लग रहे हो पैसा क्यों नहीं दे रहे हो कहकर मेरी मां से विवाद कर रहा था जिसे पैसा नहीं लग रहा हूं कहकर विवाद करने से मना करने पर बच्चा कोसले अष्लील गाली गलौच कर जान से मारने की धमकी देते हुये हाथ मुक्का से मारपीट करने लगा जिसे छुड़ाने पर दाहिने भुजा के पास दांत से काट कर चोंट पहुचाया है, प्रार्थी के उक्त पर अपराध सदर कायम कर विवेचना में लिया गया, प्रकरण की विवेचना दौरान पीड़ित का डॉक्टरी मुलाहिजा पर दांत से काटने की पुष्टि होना पाये जाने पर घटना के संबंध में तत्काल पुलिस अधीक्षक महोदय बिलासपुर श्री रजनेश सिंह (भापुसे) को अवगत कराया गया जिनके द्वारा आरोपी के विरूद्ध शीघ्र ही वैधानिक कार्यवाही करने निर्देशित किये। जिनके निर्देशानुसार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय बिलासपुर श्री उदयन बेहार एवं सी.एस.पी (सरकंडा) श्री सिद्धार्थ बघेल के मार्गदर्शन एवं थाना प्रभारी सरकण्डा निरी. निलेश पाण्डेय के दिशा निर्देशन एवं नेतृत्व में टीम तैयार कर आरोपी आजाद उर्फ बच्चा कोसले को ईमलीभाठा बंधवापारा में घेराबंदी कर पकड़कर घटना के संबंध में पूछताछ करने पर घटना कारित करना स्वीकार किया, जिसे विधिवत् गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है।
0 Comments