जिला सहकारी केंद्रीय बैंक मर्या बिलासपुर की शाखा करगी रोड कोटा में किसानों की लगी जबरदस्त भीड़

जिला सहकारी केंद्रीय बैंक मर्या बिलासपुर की शाखा करगी रोड कोटा में किसानों की लगी जबरदस्त भीड़ 
कोटा/ जिला सहकारी केंद्रीय बैंक बिलासपुर की एक शाखा करगी रोड कोटा में संचालित हो रही है। जहां पूरे कोटा ब्लॉक के किसान अपने सोसाइटी में धान बेचने के बाद रकम पाने करगीरोड कोटा की जिला सहकारी बैंक के चक्कर लगा रहे हैं। जहां अपनी मेहनत की कमाई की रकम पाने सुबह से शाम तक बैंक परिसर में डंटे रहते हैं। जहां किसानों की जबरदस्त भीड़ देखते ही बन रही है। रकम पाने की आस लगाए भूखे प्यासे पूरे दिन खड़े खड़े गुजार देते हैं।और अधिकांश किसानों को बिना रकम पाए ही अपने घर वापस होना पड़ता है। बैंक के चक्कर में धरती के भगवान कहे जाने वाले किसानों की बुरा हाल हो चुका है।
शासन प्रशासन को किसानों की इस समस्या पर ध्यान देना चाहिए, नहीं तो एकाक दिन भीड़ के वजह बीमार व बुजुर्ग किसानों की जान भी जा सकती है। किसानों की इस दुर्दशा पर शासन प्रशासन को तत्काल ध्यान देना चाहिए

Post a Comment

0 Comments