नगर पालिका परिषद रतनपुर में चुनाव प्रचार प्रसार में कानफोडू भोंपू बजाना आज रविवार शाम 5:00 बजे से

नगर पालिका परिषद रतनपुर में चुनाव प्रचार प्रसार में कानफोडू भोंपू बजाना आज रविवार शाम 5:00 बजे से बंद
Managing editor manharan Kashyap 


रतनपुर/आज रविवार रतनपुर नगर पालिका परिषद के चुनाव प्रचार प्रसार के आखिरी दिन होगा। आखिरी दिन पर रैली रोड शो के जरिए भाजपा कांग्रेस व निर्दलीयों का होगा विशेष शक्ति प्रदर्शन । वह अलग बात है की रैली में दोनों दलों के विधायक, मंत्री ,नेता , कार्यकर्ताओं की संख्या कम होगी परन्तु दिहाड़ी लोगों की संख्या ज्यादा। फिर भी दोनों दल के साथ निर्दलीय भी प्रचार प्रसार के अंतिम दिन पूरी ताकत झोंककर अपने-अपने पक्ष में माहौल बनाने का भरसक प्रयास करेंगे। 
आज रविवार शाम 5:00 के बाद नगर पालिका परिषद अध्यक्ष व पार्षद पद की उम्मीदवार केवल घरों घर जाकर जनसंपर्क ही कर पाएंगे। बस एक दिन के बाद नगर पालिका परिषद रतनपुर कि जनप्रतिनिधियों की फैसला नगर की जनता करेंगे। अब देखना होगा नगर पंचायत रतनपुर की कुर्सियां किसके-किसके नसीब में लिखी हुई है। फैसला जनता के हाथ मे---

Post a Comment

0 Comments