भरारी चिन्मय हत्याकांड में सह आरोपी को लेकर ग्रामीण और पुलिस के बीच NH130 पर लगभग आधे घंटे चला बवाल
रतनपुर से ताहिर अली की रिपोर्ट
Managing Editor- Manharan Kashyap
रतनपुर,,,, भरारी में आठवीं क्लास के छात्र चिन्मय सूर्यवंशी की हत्या कुछ दिन पहले हो गई थी यह घटना ने भरारी सहित पूरे क्षेत्र को हिला कर रख दिया था, ग्रामीण अभी भी उसे घटना को लेकर आक्रोशित है
पुलिस ने भी इस घटना को देखते हुए तत्परता दिखाते हुए, हत्या करने वाले आरोपी छत्रपाल को गिरफ्तार जेल भेज दिया है
लेकिन आज अचानक गांव वालों ने भारी संख्या में आवेदन देने कलेक्ट्रेट जाने के लिए निकले थे,,,, जिसकी सूचना पुलिस को हुई और पुलिस ने भरारी चौक पर उन्हें रोका, रोकने के बाद मामले को जानने का प्रयास किया,
जिससे यह पता चला कि ग्रामीण लोगों का कहना है कि चिन्मय हत्याकांड में आरोपी छत्रपाल के साथ-साथ सह आरोपी के रूप में उनके माता-पिता और बहन सनलिप्त है और उनका आरोप है कि पुलिस इस पर सही जांच नहीं की, इन्हीं बातों को लेकर कलेक्ट्रेट ज्ञापन सौंपने जा रहे थे
इस घटना को देखकर पुलिस महकमा हिल गया और एडिशनल एसपी अर्चना झा एसडीओपी नूपुर उपाध्याय, रतनपुर थाना प्रभारी संजय सिंह ने ग्रामीणों को वहां पर समझाया कि पुलिस हर पहलू पर जांच कर रही है और जांच के बाद हत्याकांड में एक ही आरोपी सामने आया है जिसकी गिरफ्तारी हो चुकी है
लेकिन ग्रामीणों ने पुलिस की एक नहीं सुनी और हाईवे रोड पर यातायात बाधित करने की कोशिश की, जिस पर बहुत मशक्कत के बाद पुलिस वालों ने यातायात को सुचारू रूप से चालू करवाया और ग्रामीणों का आवेदन लिया गया और ग्रामीणों से कहा गया कि आपके आवेदनों पर कार्यवाही होगी और पुलिस के द्वारा उस पहलू पर भी जांच किया जाएगा, इस आश्वासन के बाद ग्रामीण अपने गंतव्य गांव की ओर चले गए
इस पर *कोटा एसडीओपी नूपुर उपाध्याय* ने बताया कि ग्रामीणों के द्वारा सह आरोपी को लेकर उनके माता-पिता और बहन को आरोपी बनाने की बात कहीं जा रही है और इसके लिए परिवार और ग्रामीणों के द्वारा कहीं पर भी आवेदन नहीं दिया गया था और उनके द्वारा आवेदन दिया गया होता, तो उस पर भी जांच होती है हमें सूचना मिली कि ग्रामीण इकट्ठा होकर कलेक्ट्रेट जा रहे हैं जिस पर उन्हें समझाया गया और ग्रामीणों ने पुलिस के निष्पक्ष जांच आश्वासन देने पर अपने घर को लौट गए
0 Comments