रतनपुर नगर में नगर पालिका चुनाव को लेकर प्रत्याशियों की प्रचार-प्रसार जोरों पर, डीजे की गुंज पूरे नगर में
Managing editor - manharan Kashyap
रतनपुर- नगर पालिका परिषद चुनाव को लेकर अध्यक्ष व पार्षद पद के लगभग 5 दर्जन प्रत्याशी जीत के लिए एड़ी चोटी के जोर लगाते नजर आ रहे हैं। पूरे नगर के कोने कोने तक डीजे से लदी ऑटो ,पिकअप घूमघुम कर प्रचार प्रसार में लगे हुए हैं ।जहां सभी पार्टी व निर्दलीय प्रत्याशी वोट मांगने हर मोहल्ले, हर दरवाजे जा रहे हैं। इतना शोर शराबा के साथ घरों घर जाकर हाथ जोड़कर वोट मांगने की आवश्यकता ही नहीं होती, अगर समय से पूर्व नगर हित ,नगर विकास,व जनकल्याण हेतु अपना योगदान दिए होते तो। सोचने वाली बात तो ये है - क्या रतनपुर नगर के सूखे तालाब में भी कमल खलेगी या फिर हाथ से तालियो की गड़गड़ाहट गुंजेगी, या सुमधुर बांसुरी की तान पर राधिका थिरकेंगी या फिर हारमोनियम की सुरसंगीत सजेगी ,या फिर क्या लाल- लाल ताजा -ताजा सेव का फल नगर वासियों के सेहद के लिए फायदेमंद साबित होगा,या फिर क्या रतनपुर नगर में आटो रिक्शा फर्राटा भरेगी, कहीं ऐसा तो नहीं कि नगर में सबकी सीटी ही बज जाए। हांलांकि 11फरवरी को जनता करेगी इसकी फैसला।
0 Comments