मध्य प्रदेश के कुर्मी समाज में कुर्मी पूरोहितों द्वारा विवाह संस्कार कार्य हुआ संपन्न

मध्य प्रदेश के कुर्मी समाज में कुर्मी पूरोहितों द्वारा विवाह संस्कार कार्य हुआ संपन्न
Managing editor manharan Kashyap 

मध्य प्रदेश के सिवनी में 7 फरवरी को अखिल भारतीय कुर्मी महासभा के आईटी प्रभारी प्रशांत पटेल जो सनोडिया परिवार से है। जिन्होंने अपने चचेरे भाई अमन सनोडिया के साथ अंजू सनोडिया का विवाह संस्कार कार्य छत्तीसगढ़ कुर्मी समाज के प्रशिक्षित पुरोहित श्री पुरुषोत्तम प्रसाद कश्यप श्री एवन कश्यप एवं श्री दिलीप कश्यप के द्वारा संपन्न कराया गया। पुरोहितों ने विधिवत विवाह संस्कार संपन्न करा कर वर वधु को शुभाशीष व वर वधु की उज्जवल भविष्य की कामना की। 
अब हमें अपने कुर्मी समाज में इस तरह की कुर्मी पुरोहितों से ही विवाह संस्कार व अन्य सामाजिक व धार्मिक कार्यों को संपन्न करना चाहिए। जिसके लिए कुर्मी सामाज के बुद्धिजीवों को समाजहित व समाज कल्याण को ध्यान में रखते हुए सतत इस बातों को सामाजिक चर्चा में रखें। और हर कार्य अब समाज के ही पुरोहितों द्वारा संपन्न कराने की निर्णय लेना चाहिए।ताकि समाज में छुपे कुछ कुप्रथा व सामाजिक बुराइयों को दूर किया जा सके।

Post a Comment

0 Comments