एनसीपी की जनसुनवाई में गूंजा रतनपुर का विकास एजेंडा, वार्डवासियों की समस्याओं पर हुआ सीधा संवाद
प्रधान संपादक -मनहरण कश्यप की खास रिपोर्ट
रतनपुर। नगर के सर्वांगीण विकास को गति देने और आम नागरिकों की समस्याओं को सीधे सुनकर उनके समाधान की दिशा में ठोस पहल करने के उद्देश्य से राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) द्वारा रतनपुर नगर के विभिन्न वार्डों में जनसुनवाई एवं बैठक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इन कार्यक्रमों में एनसीपी के जिला अध्यक्ष एवं प्रदेश सचिव रमेश कुमार पांडेय विशेष रूप से उपस्थित रहे।
जनसुनवाई के दौरान श्री पांडेय ने वार्डवासियों से सीधा संवाद स्थापित करते हुए नगर के समग्र विकास से जुड़े महत्वपूर्ण विषयों पर विस्तार से चर्चा की। उन्होंने कहा कि एनसीपी की नीति और प्राथमिकता स्पष्ट है—जनता की समस्याएं केवल फाइलों और कागजों तक सीमित न रहें, बल्कि उनके त्वरित, व्यावहारिक और स्थायी समाधान के लिए ठोस कदम उठाए जाएं। उन्होंने भरोसा दिलाया कि पार्टी जनहित के मुद्दों को मजबूती से उठाते हुए प्रशासन और संबंधित विभागों के समक्ष प्रभावी ढंग से प्रस्तुत करेगी।
कार्यक्रम में एनसीपी के ग्रामीण जिला अध्यक्ष मोहम्मद अयूब मेमन ने भी सक्रिय भूमिका निभाई। उन्होंने प्रत्येक वार्ड के नागरिकों की समस्याओं को गंभीरता और संवेदनशीलता के साथ सुना। जनसुनवाई के दौरान वार्डवासियों ने सड़क एवं नाली निर्माण, पेयजल आपूर्ति, स्वच्छता व्यवस्था, बिजली की समस्या, स्ट्रीट लाइट, स्वास्थ्य सुविधाओं की कमी सहित अन्य मूलभूत आवश्यकताओं से जुड़े मुद्दे प्रमुखता से उठाए।
ग्रामीण जिला अध्यक्ष श्री मेमन ने उपस्थित नागरिकों को आश्वस्त किया कि जनसुनवाई में प्राप्त सभी समस्याओं को प्राथमिकता के आधार पर संकलित कर संबंधित विभागों एवं उच्च अधिकारियों तक पहुंचाया जाएगा। उन्होंने कहा कि पार्टी का प्रयास रहेगा कि जिन समस्याओं का समाधान स्थानीय स्तर पर संभव है, उन्हें शीघ्र हल कराया जाए तथा अन्य जटिल मुद्दों पर प्रशासन से निरंतर समन्वय कर जल्द से जल्द विकास कार्य प्रारंभ कराए जाएं।
जनसुनवाई कार्यक्रम में एनसीपी के पदाधिकारी, कार्यकर्ता एवं बड़ी संख्या में वार्डवासी मौजूद रहे। कार्यक्रम के माध्यम से पार्टी ने यह स्पष्ट संदेश दिया कि एनसीपी केवल चुनावी राजनीति तक सीमित नहीं है, बल्कि जमीन पर उतरकर जनता के साथ खड़ी है और रतनपुर के विकास, नागरिक सुविधाओं के विस्तार तथा जनकल्याण के लिए निरंतर संघर्ष करती रहेगी।
0 Comments