ग्राम पौड़ी (मोहदा) में ‘आत्मनिर्भर भारत–विकसित भारत 2047’ अभियान के तहत स्वदेशी संकल्प

ग्राम पौड़ी (मोहदा) में ‘आत्मनिर्भर भारत–विकसित भारत 2047’ अभियान के तहत स्वदेशी संकल्प


संपादक -मनहरण कश्यप की खास रिपोर्ट 

कोटा। ग्राम पौड़ी (मोहदा) के बूथ क्रमांक 176 एवं 177 में आत्मनिर्भर भारत–विकसित भारत 2047 अभियान के अंतर्गत स्वदेशी संकल्प पत्र भरवाने एवं हर घर स्वदेशी, घर-घर स्वदेशी के व्यापक प्रचार-प्रसार हेतु ग्रामीणजनों से घर-घर संपर्क किया गया।

इस दौरान ग्रामीणों को अपने दैनिक जीवन में अधिकतम भारतीय उत्पादों के उपयोग, आयातित वस्तुओं के स्थान पर देसी विकल्प अपनाने, तथा हर घर, हर कार्य और सामाजिक जीवन में भारतीय उत्पादों को प्राथमिकता देने के लिए प्रेरित किया गया। ग्रामीणों ने किसान एवं कारीगरों के समर्थन के माध्यम से स्थानीय उद्योग को बढ़ावा देने तथा स्वदेशी विचारधारा को युवाओं व बच्चों तक पहुंचाने का संकल्प लिया।

अभियान में लोगों को भारतीय भाषाओं के प्रयोग, पर्यावरण के प्रति जागरूक रहकर स्वदेशी एवं प्राकृतिक अनुकूल उत्पादों के उपयोग, तथा देश के पर्यटन स्थलों को प्राथमिकता देने के महत्व की जानकारी दी गई।

इस जनसंपर्क एवं प्रचार अभियान का नेतृत्व पूर्व कृषि सभापति प्रतिनिधि भानु प्रताप कश्यप, जनपद पंचायत कोटा एवं जिला एनजीओ कार्यकारिणी सदस्य, बिलासपुर द्वारा किया गया। अभियान के अंतर्गत घर-घर जाकर लोगों से संपर्क किया गया तथा प्रत्येक घर के द्वार पर हर घर स्वदेशी के पोस्टर चिपकाए गए।

ग्रामीणों ने स्वदेशी अपनाने और आत्मनिर्भर भारत के निर्माण में सक्रिय सहभागिता निभाने का संकल्प व्यक्त किया।

Post a Comment

0 Comments