रतनपुर पहुंचे मुख्यमंत्री का भव्य स्वागत — रतनपुर में 100 बिस्तर अस्पताल और 1 करोड़ के कल्चुरी सामुदायिक भवन की घोषणा

रतनपुर पहुंचे मुख्यमंत्री का भव्य स्वागत — रतनपुर में 100 बिस्तर अस्पताल और 1 करोड़ के कल्चुरी सामुदायिक भवन की घोषणा
रतनपुर से मनहरण कश्यप की विशेष रिपोर्ट 

रतनपुर, बिलासपुर/माँ महामाया की पावन नगरी रतनपुर में रविवार को आयोजित भव्य कलचुरी कलार महोत्सव में प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। मुख्यमंत्री के रतनपुर आगमन पर हेलीपैड पर उनका आत्मीय स्वागत किया गया। इस अवसर पर स्वास्थ्य मंत्री श्री श्याम बिहारी जायसवाल भी उनके साथ उपस्थित रहे।
मुख्यमंत्री के स्वागत हेतु हेलीपैड पर कोटा विधायक श्री अटल श्रीवास्तव, बिल्हा विधायक धरमलाल कौशिक, विधायक अमर अग्रवाल, विधायक सुशांत शुक्ला, जिला पंचायत अध्यक्ष राजेश सूर्यवंशी, क्रेडा अध्यक्ष भूपेंद्र सवन्नी, संभागायुक्त सुनील जैन सहित अनेक जनप्रतिनिधि एवं वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे। अतिथियों का पारंपरिक ढंग से पुष्पगुच्छ एवं शाल-श्रीफल भेंट कर स्वागत-अभिनंदन किया गया।

इसके पश्चात मुख्यमंत्री श्री साय माँ महामाया देवी मंदिर पहुंचे, जहाँ उन्होंने विधिवत पूजा-अर्चना कर प्रदेश की शांति, समृद्धि एवं जनकल्याण की कामना की। मंदिर परिसर में भारी संख्या में श्रद्धालु एवं समाजजन उपस्थित रहे।
मुख्य समारोह में मुख्यमंत्री ने समाज के योगदान की सराहना करते हुए कहा कि कलचुरी (कलार) समाज छत्तीसगढ़ की प्राचीन परंपराओं, संस्कृति और सामाजिक एकता का प्रतीक है। उन्होंने समाज के युवाओं को शिक्षा, व्यवसाय और सामाजिक सेवा के क्षेत्र में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया।

कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री ने रतनपुर क्षेत्र के विकास को नई दिशा देने हेतु रतनपुर में 100 बिस्तर वाले आधुनिक अस्पताल की स्थापना की घोषणा की। इसके साथ ही रतनपुर में 1 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले कलचुरी सामुदायिक भवन की भी घोषणा की, जिससे समाज के कार्यक्रमों एवं सामाजिक गतिविधियों को सशक्त मंच मिल सकेगा।
महोत्सव में प्रदेश के विभिन्न जिलों से आए समाजजनों ने पारंपरिक नृत्य, गीत-संगीत और सांस्कृतिक झांकियों के माध्यम से अपनी लोकसंस्कृति का भव्य प्रदर्शन किया। मुख्यमंत्री सहित सभी अतिथियों ने कार्यक्रम की सराहना करते हुए समाज को एकजुटता और प्रगति का संदेश दिया।

कार्यक्रम के अंत में आयोजक मंडल ने मुख्यमंत्री एवं सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया।

Post a Comment

0 Comments