आधारशिला सैनिक स्कूल में ओपन राउंड एडमिशन प्रारंभ
विशेष संवाददाता मनहरण कश्यप की खास रिपोर्ट
बिलासपुर। आधारशिला सैनिक स्कूल में सत्र 2025-26 के लिए “ओपन ऑफलाइन एडमिशन राउंड” हेतु विशेष प्रवेश अभियान प्रारंभ किया गया है। यह अभियान 04 नवंबर से 19 नवंबर 2025 तक चलेगा।
केवल वे अभ्यर्थी, जिन्होंने AISSEE-2025 (ऑल इंडिया सैनिक स्कूल एंट्रेंस एग्जाम) में अर्हता प्राप्त की है और जो अभी तक किसी भी सैनिक स्कूल या नवस्थापित सैनिक स्कूल में प्रवेश नहीं ले पाए हैं, वे आधारशिला सैनिक स्कूल में शेष रिक्तियों के अनुसार सीधे आवेदन कर सकते हैं।
आधारशिला सैनिक स्कूल, भारत सरकार के रक्षा मंत्रालय के अधीन Sainik Schools Society से संबद्ध एक प्रतिष्ठित आवासीय विद्यालय है। यह संस्थान विद्यार्थियों में अनुशासन, नेतृत्व, राष्ट्रप्रेम और चरित्र निर्माण के गुणों का विकास करता है। विद्यालय में सीबीएसई पाठ्यक्रम के अंतर्गत उच्च गुणवत्ता वाली शिक्षा के साथ-साथ सैनिक प्रशिक्षण, शारीरिक दक्षता और समग्र व्यक्तित्व विकास पर विशेष ध्यान दिया जाता है।
0 Comments