डॉ . कलाम की स्मृतियों के साथ ' कलाम विदिन मी ' कार्यक्रम की उमंगभरी शुरुआत , सेना के तीनो अंगों वायु सेना ,नौसेना और थल सेना के पूर्व कैप्टन के अथिय मैं हुआ शुभारंभ दिखी छत्तीसगढ़ की मनमोहक झलक

डॉ . कलाम की स्मृतियों के साथ  ' कलाम विदिन मी ' कार्यक्रम की उमंगभरी शुरुआत , सेना के तीनो अंगों वायु सेना ,नौसेना और थल सेना के पूर्व कैप्टन के अथिय मैं हुआ शुभारंभ दिखी छत्तीसगढ़ की मनमोहक झलक
शहर के प्रतिष्ठित आधारशिला विद्या मंदिर  सैनिक स्कूल में दिनांक 14 व 15 अक्टूबर को विद्यार्थियों में निहित आत्मविश्वास को जागृत करने एवं उसे संवर्धित करने हेतु  मिसाइल मैन' व  'भारत के ग्यारहवें राष्ट्रपति'  डा.ए.पी. जे. अब्दुल कलाम के जन्म दिवस के उपलक्ष्य में दो दिवसीय सिग्नेचर कार्यक्रम 'कलाम विदिन मी' का पहला दिन सम्पन्न हुआ ।  इस आयोजन के दौरान विद्यार्थियों में प्रतिस्पर्धीय भाव जागृत कर उन्हें सकारात्मक दिशा देने हेतु विभिन्न अन्तर्विद्यालयीय प्रतिस्पर्धीय कार्यक्रमों का आयोजन किया गया । 
जिसमें बिलासपुर के ब्रिलिएंट पब्लिक स्कूल , नरायना टेक्नो स्कूल , कृष्णा पब्लिक स्कूल,  कर्नल अकेडमी ऑफ रेडिएन्ट एजुकेशन पब्लिक स्कूल , मॉडर्न एजुकेशन अकेडमी, प्रयास आवासीय स्कूल , एचिवर्स पब्लिक स्कूल , डी ए वी स्कूल , बिरला ओपेन माइंड इंटरनेशनल स्कूल  के कुल दो सौ अड़तीस प्रतिभागियों ने भाग लेकर अपने प्रतिभा और कौशल को प्रदर्शित किये। 
इस अवसर पर अन्तर्विद्यालयीय प्रतियोगिताओं के अन्तर्गत इसरो क्विज( स्पेस साइन्स एण्ड इनोवेशन ) ; ताल तरंग यानि नृत्य प्रतियोगिता जिसमें शास्त्रीय नृत्य ,लोक नृत्य देशभक्ति ; स्वर तरंग यानि गायन प्रतियोगिता जिसमें देशभक्ति , बॉलीवूड, भजन ,शास्त्रीय संगीत, मोटिवेशनल गीत ; एक्जिविशन - इनोवेशन एण्ड टिकरिंग ; पेंट योर ड्रीम्स ;  नॉन फायर कुकिंग; टैलेन्ट शो ;  खेल प्रतियोगिता में बॉस्केटबॉल ; डिबेट , पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिताएं सम्मिलित थी ।

आधारशिला विद्या मंदिर विगत दस वर्षो से प्रति वर्ष 'कलाम विदिन मी' कार्यक्रम का आयेजन करता है । दसवें ' कलाम विदिन मी '  कार्यक्रम का पहला दिन सफलता पूर्वक सम्पन्न हुआ ।  कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भूतभूर्व एयरफोर्स आफिसर ग्रुप कैप्टन वाई श्रीनिवास , गेस्ट ऑफ ऑनर भूतपूर्व आर्मी ऑफिसर कर्नल राकेश बिसेन और विशिष्ट अतिथि भूतपूर्व नेवी ऑफिसर  कमांडर संदीप मुरारका उपस्थित रहे । अन्य सम्माननीय अतिथि प्रयास आवासीय विद्यालय के प्रधानाचार्य   अश्विनी सर , अम्बिकापुर  सैनिक स्कूल के कम्प्यूटर शिक्षक रोशन सर उपस्थित थे । नॉन फायर कुकिंग की जज काजल थारवानी और तुलिका वाजपेयी , पेंट योर ड्रीम्स की जज पिंकी अग्रवाल व नेहा अग्रवाल और टैलेंट शो की जज भारती जजोदिया उपस्थित थे ।
कार्यक्रम की शुरुआत माँ सरस्वती  और डा . ए पी जे अब्दुल कलाम की प्रतिमा पर माल्यार्पण के साथ  हुई । विद्यालय के चेयरमैन डा. अजय श्रीवास्तव , डायरेक्टर एस के जनस्वामी और प्रधानाचार्या जी . आर . मधुलिका ने अतिथिगण का स्वागत लघु पौध देकर किये ।
विशिष्ट अतिथि कमांडर संदीप मुरारका ने छात्रों के साथ कलाम जी के जीवन दर्शन पर चर्चा की । उन्होंने बताया कि  जीवन का लक्ष्य उच्च होना चाहिए । लेकिन लक्ष्य प्राप्त कर लेना ही जीवन की सफलता नहीं है बल्कि एक अच्छा इंसान होना जीवन की वास्तविक सफलता है ।  गेस्ट ऑफ ऑनर भूतपूर्व आर्मी ऑफिसर कर्नल राकेश बिसेन सर ने बताया कि कलाम विदिन मी कार्यक्रम में सैनिक स्कूल के बच्चों का प्रदर्शन और उनकी दिनचर्या का विडियो उन्हे उनके  कैडेट के जीवन की याद दिला गया । उन्होंने बताया कि जो भी कार्य करें उसे दिल से करें । मुख्य अतिथि भूतभूर्व एयरफोर्स आफिसर ग्रुप कैप्टन वाई श्रीनिवास ने छात्रों को संबोधित करते हुए बताया कि हर बच्चा जीनियस होता है , हर बच्चे में कोई  न कोई टैलेन्ट होता है । हम जो सपना देखते है उसे पा सकते है बस उसके लिए हमें एक सार्थक प्रयास करना है। हमें अपने कौशल का विकास करना चाहिए । नई शिक्षा नीति भी कौशल आधारित शिक्षा पर बल दे रही है । 
विद्यालय के चेयरमैन डॉ. अजय श्रीवास्तव और प्रधानाचार्या जी आर मधुलिका ने स्मृति चिह्न देकर अतिथियों को सम्मानित किया । 

कार्यक्रम के प्रथम दिवस छात्रों ने मॉम एण्ड मी ( नॉन फायर कुकिंग )में बच्चों ने अपनी माँ  के  साथ स्वादिष्ट व स्वास्थ्यवर्धक व्यंजन बनायें । टैलेंट शो प्रतियोगिता में प्रतिभागियों ने गायन वादन अभिनय आदि के द्वारा अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया । पेंट योर ड्रिम्स में छात्रों ने अपने विचारों व भावों का जीवन्त  चित्रण  किया ।



विद्यालय के चेयरमैन डा. अजय श्रीवस्तव ने बताया कि "कलाम विदिन मी" कार्यक्रम का उद्देश्य डॉ. ए.पी.जे. अब्दुल कलाम जी के आदर्शों और उनके जीवन से प्रेरणा लेकर प्रत्येक विद्यार्थी में छिपी क्षमता को पहचानना और उसे निखारना है।
 यह आयोजन हमें याद दिलाता है कि हर विद्यार्थी में एक Scientist, Innovator और Leader छिपा हुआ है। विद्यालय और शिक्षक उस बीज को पोषित करने का कार्य करते हैं जिससे भविष्य का भारत सशक्त और आत्मनिर्भर बने।

विद्यालय के डायरेक्टर एस के जनास्वामी ने बताया कि "कलाम विदिन मी" कार्यक्रम का उद्देश्य केवल एक आयोजन नहीं, बल्कि एक प्रेरणा यात्रा है - जो हमें हमारे भीतर छिपे वैज्ञानिक, स्वप्नद्रष्टा और कर्मयोगी को पहचानने का अवसर देती है।इस कार्यक्रम के माध्यम से विद्यार्थियों में रचनात्मकता, नवाचार और आत्मविश्वास की भावना का विकास होगा, जो उन्हें भविष्य में जिम्मेदार नागरिक और नेता बनने की दिशा में प्रेरित करेगा।

विद्यालय की प्राचार्या जी आर मधुलिका ने बताया कि "कलाम विदिन मी" कार्यक्रम हमारे प्रत्येक विद्यार्थी में छिपी प्रतिभा, जिज्ञासा और सृजनात्मकता को जागृत करने का एक सशक्त माध्यम है।इस कार्यक्रम के माध्यम से हम सभी विद्यार्थियों को प्रेरित करना चाहते हैं कि वे अपने भीतर छिपे "कलाम" को पहचानें अपने विचारों को ऊँचाई दें, अपने लक्ष्यों के प्रति दृढ़ रहें और देश के विकास में अपनी सक्रिय भूमिका निभाएँ। 
 शिक्षिका मौसमी चौधरी, भूमिका मैम के सानिध्य में  विद्यालय की छात्रा निकिता मिंज ,पूर्वी अग्रवाल , वैशाली साहू , पल्लवी कुलदीप ने मञ्च का कुशलता पूर्वक संचालन किया । विद्यालय की हेड गर्ल दिव्या श्रीवास और हेड ब्वाय युवराज यादव ने कलाम विदिन मी पर प्रकाश डालते हुए कार्यक्रम की संक्षिप्त जानकारी दी । छात्र परिषद के सचिव अरिहान श्रीवास्तव और पल्लवी कुलदीप ने अपने नेतृत्व कौशल से  कार्यक्रम को सफल बनाया ।
विद्यालय के समस्त छात्रों ने भी शान्तिपूर्ण माहौल बनाकर और कार्यक्रम की मर्यादा का पालन कर कार्यक्रम को सफल बनाने में अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया । कार्यक्रम के इंचार्ज शिक्षक काजल शर्मा तथा प्रीतम यादव ने कुशलता पूर्वक पहले दिन के पूरे कार्यक्रम को सफल बनाने में अहम भूमिका निभाई ।
विद्यालय के प्रांगण में  डिफेंस के तीनों विंग एयर फोर्स , ऑर्मी और नेवी - के तीन दिग्गज एक साथ उपस्थित होकर  सैनिक स्कूल को गौरवान्वित किया। 
कल 15 October को डिबेट, quiz, डांस competition के अलावा मुख्य आकर्षण ड्रोन व aircraft demonstration रहेगा जिसके लिए मिलिटरी साइंस एक्सपर्ट डाक्टर अरुणा राणा जी उपस्थित होंगी इसके अलावा  inspirovision ग्रुप के द्वारा स्पेस exploration को  demonstrate भी किया जाएगा ,
साथ ही prize वितरण के साथ कार्यक्रम का समापन होगा।

Post a Comment

0 Comments