पुलिस विभाग ने दी जानकारी, रतनपुर थाने में रू90 लाख की ज्वेलरी चोरी का मामला दर्ज, जांच शुरू

पुलिस विभाग ने दी जानकारी, रतनपुर थाने में रू90 लाख की ज्वेलरी चोरी का मामला दर्ज, जांच शुरू 


Managing Editor- Manharan Kashyap 

रतनपुर। रतनपुर थाने में 90 लाख रुपये की ज्वेलरी चोरी (उठाईगिरी) का मामला दर्ज किया गया है। प्रार्थी किशोर कुमार रावल, जो रायपुर निवासी सर्राफा व्यापारी हैं, व्यापारिक कार्य से अंबिकापुर गए थे। लौटते समय अंबिकापुर से रायपुर की बस में सफर के दौरान उनका ज्वेलरी से भरा बैग गायब हो गया।

रायपुर पहुंचने पर बैग न मिलने पर उन्होंने बस में लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच की, जिसमें स्पष्ट हुआ कि तीन से चार व्यक्ति, जो अंबिकापुर से उनके पीछे बस में सवार हुए थे, उन्होंने अंबिकापुर से रतनपुर के बीच उनकी नींद का फायदा उठाकर बैग अपने कब्जे में ले लिया और रतनपुर स्टॉपेज पर उतर गए।

फुटेज देखने के बाद प्रार्थी द्वारा रतनपुर थाने में शिकायत दर्ज कराई गई। पुलिस ने मामला धारा 303(2), 3, 5 बीएनएस के तहत दर्ज कर लगभग 90 लाख रुपये के मशरूका की उठाईगिरी का अपराध पंजीबद्ध किया है।

थाना प्रभारी ने बताया कि तकनीकी साक्ष्यों का संकलन किया जा रहा है और संदेहियों की तलाश हेतु अलग से टीम गठित की गई है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Post a Comment

0 Comments