कुर्मी समाज द्वारा ‘कुर्मी तिहार’ का आयोजन — 20 लाख के कार्य का भूमिपूजन, 25 लाख के नए कार्य की घोषणा
संपादक -मनहरण कश्यप
बिलासपुर /श्रेष्ठी कुर्मी विकास समिति द्वारा ग्राम देवरीखुर्द में भव्य ‘कुर्मी तिहार’ का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित तखतपुर विधायक धर्मजीत सिंह ने कहा कि “समाज की एकता और जागरूकता ही उसकी सबसे बड़ी ताकत है। कुर्मी समाज की सांस्कृतिक विरासत अत्यंत गौरवशाली रही है। कृषि कार्य में अग्रणी होने के साथ ही समाज के युवा उच्च शिक्षा प्राप्त कर देश की प्रगति में योगदान दे रहे हैं, जो अन्य समाजों के लिए प्रेरणास्रोत है।”
विधायक धर्मजीत सिंह ने समाज के सामुदायिक भवन हेतु 20 लाख के स्वीकृत कार्य का भूमिपूजन किया तथा भवन के विस्तारीकरण के लिए 25 लाख रुपये की नई घोषणा भी की।
कार्यक्रम की अध्यक्षता समाज के अध्यक्ष घनश्याम कौशिक ने की। उन्होंने कहा कि “हमें अपनी जड़ों से जुड़े रहकर आधुनिक युग के साथ कदम से कदम मिलाकर चलना होगा। शिक्षित और संगठित समाज ही सशक्त समाज होता है।”
विशिष्ट अतिथि भाजपा जिला उपाध्यक्ष संतोष कौशिक ‘गुरुजी’ ने कहा कि विधायक द्वारा पूर्व में स्वीकृत कार्य का भूमिपूजन होना और पुनः 25 लाख की घोषणा उनके विकासोन्मुखी दृष्टिकोण को दर्शाता है। उन्होंने कहा कि समाज के हर सदस्य को शिक्षा के प्रति जागरूक होना चाहिए क्योंकि शिक्षा ही समाज का दर्पण है।
कार्यक्रम में लखनलाल कौशिक, जयलाल कौशिक, शिवबालक कौशिक (पूर्व अध्यक्ष), विनोद कौशिक (पूर्व सरपंच), दिनेश कौशिक, रामकुमार कौशिक (सरपंच), सती कौशिक, इंद्राणी कौशिक, अधिवक्ता मनीष कौशिक सहित अनेक वक्ताओं ने अपने विचार रखे।
कार्यक्रम का संचालन बिहारीलाल कौशिक ने किया तथा आभार प्रदर्शन समाज के सचिव बसंत कश्यप ने किया।
इस अवसर पर भुनेश्वर कौशिक, लक्ष्मी प्रसाद कौशिक, आशीष कौशिक, शैलेन्द्र कौशिक, प्रफुल्ल कौशिक, भूपेंद्र कौशिक, विष्णु कौशिक, राजेन्द्र कौशिक, बद्रीप्रसाद कश्यप, मनोज कौशिक, हनुमान कौशिक, गौरीशंकर कौशिक, भागबली कौशिक, राजेश कश्यप, परमानंद कौशिक सहित बड़ी संख्या में सामाजिकजन उपस्थित रहे।
0 Comments