डॉ. कलाम की जयंती पर 15एवं16 अक्टूबर को एवीएम में 'कलाम विद इन मी ' कार्यक्रम आयोजन की तैयारी पूर्ण ।

डॉ. कलाम की जयंती पर 15एवं16 अक्टूबर को एवीएम में 'कलाम विद इन मी ' कार्यक्रम आयोजन की  तैयारी पूर्ण ।
Managing Editor- Manharan Kashyap 

डॉ. ए.पी.जे. अब्दुल कलाम की जयंती के अवसर पर आधार शिला विद्या मंदिर सैनिक स्कूल  में  प्रेरणादायक कार्यक्रम ' कलाम विद इन मी '  का आयोजन किया गया है । यह दो दिवसीय कार्यक्रम 15 एवं 16 अक्टूबर को आयोजित किया जा रहा है । विद्यालय के सभी विद्यार्थी , शिक्षकगण और समस्त एवीएम परिवार  पूरे उत्साह और उमंग के साथ कार्यक्रम की तैयारियों में लगा हुआ है ।   प्रतिवर्ष आयोजित किया जाने वाला अपने आप में अनूठा  यह कार्यक्रम विद्यालय  का 'सिग्नेचर प्रोग्राम '  है । डॉ. कलाम की स्मृति में आयोजित इस कार्यक्रम की यह दसवीं वर्षगाँठ है । पिछले दस सालों से विद्यालय निरंतर इस कार्यक्रम का आयोजन कर रहा है । विद्यालय का निरंतर यह प्रयास रहा है कि विद्यार्थियों की छिपी प्रतिभाएँ निखर कर सामने आएँ । इसलिए विद्यालय हर साल  शहर में स्थित सभी विद्यालयों के छात्रों को इस कार्यक्रम में सम्मिलित होने के लिए आमंत्रित करता है । 
इस बार भी  इस कार्यक्रम की प्रमुख प्रतिस्पर्धाओं में विभिन्न विद्यालयों के   विद्यार्थी प्रतिभाग करेंगे और अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे ।
कार्यक्रम में आयोजित  प्रमुख प्रतिस्पर्धाएँ हैं - ताल तरंग (नृत्य प्रतियोगिता ), स्वर तरंग ( गायन प्रतियोगिता ) ,  मॉम एंड मी ( नॉन फायर कुकिंग ), पेंट योर ड्रीम्स , डिबेट ( वाद -विवाद  प्रतियोगिता ) , इसरो 
 क्विज  ,साइंस एग्जीवेशन , टैलेंट शो , बास्केट बॉल , टीचिंग मेथेडोलाजी ( शिक्षकों के लिए )।
 इसके अतिरिक्त विद्यार्थियों द्वारा         बनायी गयी कलाकृतियाँ विद्यार्थियों के रचनात्मक कौशल और डॉ कलाम के जीवन  पर आधारित आर्ट गैलरी उनके जीवन दर्शन को दर्शाएगी । छत्तीसगढ़ राज्य के स्थापना 25 वीं वर्षगाँठ को दर्शाती छत्तीसगढ़ की झलक की झाँकी इस कार्यक्रम का आकर्षण केंद्र रहेगी । 
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व वायुसेना अधिकारी ग्रुप कैप्टन वाई . श्रीनिवासन , सम्मानित अतिथि के रूप में  पूर्व सैन्य अधिकारी  राकेश सिंह बिसेन एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में पूर्व नौसेना अधिकारी कमांडर  संदीप मुरारका जी पधारेंगे और विद्यालय को गौरवान्वित करेंगे । 
विद्यालय मे चल रही तैयारियों का निरीक्षण करते हुए विद्यालय के चेयरमैन डॉ.अजय श्रीवास्तव ने कहा कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य विद्यार्थियों में विज्ञान के प्रति रुचि जागृत करना और उन्हें "मिसाइल मैन" के आदर्शों पर चलने के लिए प्रेरित करना है ।
 विद्यालय के डायरेक्टर एस के जनास्वामी और प्रिंसिपल जी आर मधुलिका ने प्रतिभागी  विद्यार्थियों की मेहनत और लगन  को देखते हुए उनका उत्साह वर्धन किया ।

Post a Comment

0 Comments