जीजीयू में रोवर्स–रेंजर्स यूनिट का गठन एवं प्रवेश पाठ्यक्रम का आयोजन
संपादक - मनहरण कश्यप
बिलासपुर, 12 अक्टूबर 2025/भारत स्काउट्स एवं गाइड्स, छत्तीसगढ़ के तत्वावधान में गुरु घासीदास केंद्रीय विश्वविद्यालय बिलासपुर में रोवर्स–रेंजर्स यूनिट का गठन कर प्रवेश पाठ्यक्रम का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम राज्य शिक्षा मंत्री श्री गजेंद्र यादव, राज्य मुख्य आयुक्त श्री इन्द्रजीत सिंह खालसा, राज्य सचिव श्री जितेन्द्र कुमार साहू के मार्गदर्शन में एवं विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. आलोक कुमार चक्रवाल के निर्देशानुसार संपन्न हुआ।
जिला मुख्य आयुक्त श्री चन्द्र प्रकाश बाजपेयी, राज्य संगठन आयुक्त (स्काउट) श्री विजय कुमार यादव, एवं जिला शिक्षा अधिकारी श्री विजय कुमार टांडे के नेतृत्व में रोवर्स क्रू एवं रेंजर्स टीम का गठन किया गया। प्रवेश पाठ्यक्रम के दौरान जिला संगठन आयुक्त (स्काउट) श्री महेन्द्र बाबू टंडन तथा रोवर स्काउट लीडर श्री शशांक विश्वकर्मा ने प्रतिभागियों को स्काउटिंग का इतिहास, संकेत (साइन), सलामी (सैल्यूट), मोटो, बाएं हाथ से मिलना, प्रतिज्ञा, नियम, प्रार्थना, झंडा गीत, नॉटिंग, लेशिंग तथा प्राथमिक उपचार के विषय में विस्तृत जानकारी दी। इस कार्यशाला में विश्वविद्यालय स्काउट–गाइड समन्वयक डॉ. योगेश वैष्णव एवं डॉ. मधुलिका सिंह मुख्य रूप से उपस्थित रहें।
0 Comments