विधायक अटल श्रीवास्तव की पहल पर कोंनचरा में ड्रोन से की गई फसलों पर दवा छिड़काव की व्यवस्था, किसानों ने जताया आभारविकासखंड कोटा के ग्राम कोचारा के किसानों ने अपने खेतों में लालमैनी नामक बीमारी और महू के बढ़ते प्रकोप को लेकर माननीय कोटा विधायक श्री अटल श्रीवास्तव जी से सहायता की मांग की थी। किसानों ने बताया कि इन समस्याओं के कारण फसलों को भारी नुकसान हो रहा है और यदि ड्रोन की सुविधा से दवाइयों का छिड़काव कराया जाए, तो फसलें सुरक्षित रह सकेंगी।किसानों की समस्या सुनने के बाद विधायक अटल श्रीवास्तव जी ने तत्काल कृषि अधिकारी से चर्चा कर क्षेत्र में ड्रोन के माध्यम से दवा छिड़काव की व्यवस्था शुरू करने के निर्देश दिए। विधायक की तत्परता से एग्रीकल्चर विभाग ने मंगलवार दोपहर लगभग 3 बजे किसानों के खेतों में ड्रोन से छिड़काव की व्यवस्था कर दी।इस त्वरित कार्यवाही से क्षेत्र के किसानों में खुशी का माहौल है। किसानों ने अपने विधायक अटल श्रीवास्तव जी का धन्यवाद और आभार व्यक्त करते हुए उन्हें शुभकामनाएं दीं।

विधायक अटल श्रीवास्तव की पहल पर कोंनचरा में ड्रोन से की गई फसलों पर दवा छिड़काव की व्यवस्था, किसानों ने जताया आभार

संपादक -मनहरण कश्यप की खास रिपोर्ट 

विकासखंड कोटा के ग्राम कोंनचरा के किसानों ने अपने खेतों में लालमैनी नामक बीमारी और माहू के बढ़ते प्रकोप को लेकर माननीय कोटा विधायक श्री अटल श्रीवास्तव जी से सहायता की मांग की थी। किसानों ने बताया कि इन समस्याओं के कारण फसलों को भारी नुकसान हो रहा है और यदि ड्रोन की सुविधा से दवाइयों का छिड़काव कराया जाए, तो फसलें सुरक्षित रह सकेंगी।

किसानों की समस्या सुनने के बाद विधायक अटल श्रीवास्तव जी ने तत्काल कृषि अधिकारी से चर्चा कर क्षेत्र में ड्रोन के माध्यम से दवा छिड़काव की व्यवस्था शुरू करने के निर्देश दिए। विधायक की तत्परता से एग्रीकल्चर विभाग ने मंगलवार दोपहर लगभग 3 बजे किसानों के खेतों में ड्रोन से छिड़काव की व्यवस्था कर दी।

इस त्वरित कार्यवाही से क्षेत्र के किसानों में खुशी का माहौल है। किसानों ने अपने विधायक अटल श्रीवास्तव जी का धन्यवाद और आभार व्यक्त करते हुए उन्हें शुभकामनाएं दीं।

Post a Comment

0 Comments