रतनपुर में हिंदी दिवस पर दो दिवसीय प्रतिभा सम्मान समारोह – ग्रामीण प्रतिभाओं को मिलेगा मंच और मान-सम्मान

रतनपुर में हिंदी दिवस पर दो दिवसीय प्रतिभा सम्मान समारोह – ग्रामीण प्रतिभाओं को मिलेगा मंच और मान-सम्मान

रतनपुर से ताहिर अली कि रिपोर्ट

Managing Editor- Manharan Kashyap 

रतनपुर.....हिंदी भाषा की गरिमा को नमन करते हुए और क्षेत्रीय प्रतिभाओं को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से प्रेस क्लब रतनपुर आगामी 13 व 14 सितंबर को प्रतिभा सम्मान समारोह का भव्य आयोजन करने जा रहा है। इस महत्वपूर्ण आयोजन की घोषणा आज रतनपुर पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस में आयोजित प्रेस क्लब की बैठक में की गई।

बैठक की अध्यक्षता प्रेस क्लब रतनपुर के अध्यक्ष रवि ठाकुर ने की। उन्होंने बताया कि यह कार्यक्रम हिंदी दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित किया जा रहा है, जिसका मुख्य उद्देश्य रतनपुर और आसपास के ग्रामीण अंचलों में छिपी हुई प्रतिभाओं को एक मंच देना है ताकि उन्हें समाज में उचित पहचान मिल सके।

ग्रामीण प्रतिभाओं को मिलेगा मंच

“ग्रामीण अंचलों में अपार प्रतिभाएं होती हैं, लेकिन उन्हें मंच नहीं मिल पाता। प्रेस क्लब रतनपुर का यह प्रयास है कि इन होनहारों को समाज के सामने लाया जाए और उन्हें प्रोत्साहित किया जाए, ताकि वे भविष्य में और बेहतर कर सकें। यह सम्मान समारोह उनके लिए आत्मविश्वास की नई उड़ान साबित होगा।”यह दो दिवसीय कार्यक्रम शिक्षा, खेल, सांस्कृतिक गतिविधियाँ, साहित्य, नवाचार, सामाजिक सेवा जैसे विविध क्षेत्रों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं, युवाओं और नागरिकों को समर्पित रहेगा। इन सभी को समारोह में विशेष सम्मान प्रदान किया जाएगा।

आयोजन समिति गठित, तैयारियां जोरों पर

कार्यक्रम की तैयारियों को व्यवस्थित रूप देने हेतु आयोजन समिति का गठन भी कर लिया गया है। प्रेस क्लब के सचिव ताहिर अली ने बताया कि  “समिति में क्लब के सभी सदस्यों को अलग-अलग जिम्मेदारियाँ सौंपी गई हैं ताकि आयोजन पूरी गरिमा और भव्यता के साथ संपन्न हो सके। इस अवसर पर रतनपुर के वरिष्ठ नागरिक, जनप्रतिनिधि, समाजसेवी, पत्रकार, शिक्षक और बड़ी संख्या में स्थानीय लोग उपस्थित रहेंगे।

Post a Comment

0 Comments