ज्ञान का दीप जलाने वाले गुरुजनों को शिक्षक दिवस पर सादर नमन - बैजनाथ पटेल

ज्ञान का दीप जलाने वाले गुरुजनों को शिक्षक दिवस पर सादर नमन - बैजनाथ पटेल 
Managing Editor- Manharan Kashyap 

माँ-बाप अपने बच्चों का भविष्य सँवारने की जिम्मेदारी जिसको सौंपते हैं, वह है "शिक्षक"। शिक्षक सत्य, साहस, अनुशासन और सतमार्ग पर चलने की राह दिखाते हैं। काले (ब्लैक) बोर्ड से अज्ञानता के अंधकार को मिटाकर ज्ञान का प्रकाश फैलाने वाले इन शिक्षकों को शिक्षक दिवस पर सादर नमन।

शिक्षक हमारे जीवन में अत्यंत महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। वे केवल शिक्षा ही नहीं देते, बल्कि हमारे चरित्र निर्माण में भी मार्गदर्शक बनते हैं। वे हमें सही राह चुनने के लिए प्रेरित करते हैं और हमारे लक्ष्यों को प्राप्त करने में सहयोग करते हैं।

शिक्षक हमें नई-नई चीज़ें सीखने के लिए प्रोत्साहित करते हैं और हमारे अंदर छिपी प्रतिभा को निखारने का कार्य करते हैं। वास्तव में, शिक्षकों के बिना जीवन अधूरा है। वे हमारे सच्चे मार्गदर्शक होते हैं और हमें सही निर्णय लेने में मदद करते हैं।

Post a Comment

0 Comments