शासकीय प्राथमिक शाला बेड़ापाट में शिक्षक धन सिंह पोर्ते का जन्मोत्सव हर्षोल्लास से मनाया गया

शासकीय प्राथमिक शाला बेड़ापाट में शिक्षक धन सिंह पोर्ते का जन्मोत्सव हर्षोल्लास से मनाया गया

मनहरण कश्यप की खास रिपोर्ट 

कोटा। शासकीय प्राथमिक शाला बेड़ापाट में आज दिनांक 09 सितम्बर 2025 को शिक्षक श्री धन सिंह पोर्ते का जन्मोत्सव बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर विद्यालय परिवार के सभी शिक्षक-शिक्षिकाएँ एवं विद्यार्थी उपस्थित रहे।
कार्यक्रम में विशेष रूप से श्री आदित तंवर सर, प्रधान पाठक ज्योति केशवानी, मेडम गौरव, साहू सर, यादव सर, श्रीमती सुमन सिंह, मेडम बिंदेश्वरी ध्रुव तथा लखन कैवर्थ उपस्थित रहे। बच्चों ने अपने प्रिय शिक्षक को उपहार भेंट कर जन्मोत्सव की शुभकामनाएँ दीं।
विद्यार्थियों ने शिक्षकों का फूल-माला से स्वागत कर समारोह को यादगार बना दिया। इस अवसर पर बच्चों को नेवता भोज भी कराया गया, जिसमें केला, खीर, पूड़ी एवं नाश्ते का आनंद सभी ने मिलकर उठाया।

पूरे कार्यक्रम का वातावरण उत्साह और सौहार्द से भरा रहा तथा विद्यार्थियों और शिक्षकों ने मिलकर जन्मोत्सव को विशेष बना दिया।

Post a Comment

0 Comments