डिप्टी सीएम अरुण साव और विधायक सुशांत शुक्ला होंगे रतनपुर प्रतिभा सम्मान समारोह के मुख्य अतिथि,आरु साहू छत्तीसगढ़ी गायिका देंगे अपनी प्रस्तुति

डिप्टी सीएम अरुण साव और विधायक सुशांत शुक्ला होंगे रतनपुर प्रतिभा सम्मान समारोह के मुख्य अतिथि,आरु साहू  छत्तीसगढ़ी गायिका देंगे अपनी प्रस्तुति

 रतनपुर से ताहिर अली की रिपोर्ट

Managing Editor- Manharan Kashyap 

हिंदी दिवस पर 13-14 सितंबर को होगा दो दिवसीय आयोजन, नगर की प्रतिभाओं को किया जाएगा सम्मानित

रतनपुर...हिंदी दिवस के उपलक्ष्य में रतनपुर प्रेस क्लब द्वारा 13 और 14 सितंबर को दो दिवसीय प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन रतनपुर के भागवत मंच, महामाया मंदिर परिसर में किया जा रहा है। इस आयोजन में शिक्षा, कला, संस्कृति, खेल और सामाजिक क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाली नगर की विभूतियों व बच्चों को सम्मानित किया जाएगा।


🔹 13 सितंबर: उद्घाटन समारोह

उद्घाटन समारोह में विधायक   सुशांत शुक्ला (बेलतरा विधानसभा) मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे।
कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला पंचायत अध्यक्ष   राजेश सूर्यवँशी करेंगे।

विशिष्ट अतिथियों में रहेंगे –
आशीष सिंह (अध्यक्ष, महामाया मंदिर ट्रस्ट रतनपुर),
अरुण शर्मा ( मैनेजिंग ट्रस्टी महामाया मन्दिर ट्रस्ट), तिरिथ यादव (उपाध्यक्ष भाजपा बिलासपुर)
 विजय कुमार तांडे (जिला शिक्षा अधिकारी बिलासपुर) सुनील अग्रवाल ( पार्षद वार्ड नम्बर 4)अर्चना सोंनी (पार्षद वार्ड नम्बर 6 )हकीम मोहम्मद ( पार्षद वार्ड नम्बर 12 ) ज्वाला कौशिक (महामंत्री भाजपा मंडल रतनपुर ) अनिरुद्ध तिवारी (भाजपा कार्यकर्ता )वादिर खान ( महामंत्री  जिला कांग्रेस।कमेटी बिलासपुर)  विजय अग्रवाल ( समाज सेवी ) निजाम अली (समाज सेवी )

 तारीख: 13 सितंबर 2025 (शनिवार)
🕘 समय: सुबह 11 बजे से
📍 स्थान: भागवत मंच, महामाया मंदिर परिसर, रतनपुर
🎭 विशेष: सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं प्रतिभाओं का सम्मान

🔹 14 सितंबर: समापन समारोह

समापन दिवस पर छत्तीसगढ़ शासन के उपमुख्यमंत्री  अरुण साव मुख्य अतिथि होंगे।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कोटा विधायक अटल श्रीवास्तव  करेंगे।

विशिष्ट अतिथियों में रहेंगे –

लवकुश कश्यप ( नगरपालिका अध्यक्ष रतनपुर )मोहित जायसवाल ,(जिला अध्यक्ष भाजपा बिलासपुर)दुर्गा कध्यप (अध्यक्ष भाजपा मंडल रतनपुर)कन्हैया यादव (पूर्व उपाध्यक्ष नगरपालिका रतनपुर)नीरज जायसवाल (उपाध्यक्ष जिला कांग्रेस कमेटी बिलासपुर)प्रशात यादव (महामंत्री भाजपा मंडल रतनपुर)शोभा कुलदीप दुबे (पार्षद वार्ड नम्बर 3)जीवन मिश्रा( अध्यक्ष जिला कब्बडी संघ  बिलासपुर)शीतल जायसवाल (समन्वयक ब्लॉक कांग्रेस कमेटी रतनपुर)प्रमोद अग्रवाल (समाजसेवी) खुर्शीद अहमद( अधिवक्ता व समाजसेवी बिलासपुर)रवि रावत (जिला अध्यक्ष युवा कांग्रेस आर टी आई बिलासपुर)

तारीख: 14 सितंबर 2025 (रविवार)
🕘 समय: सुबह 11 बजे से
📍 स्थान: भागवत मंच, महामाया मंदिर परिसर, रतनपुर
🎤 विशेष प्रस्तुति: "आरु साहू" लोक कला मंच
🏅 उद्देश्य: नगर की विभूतियों व प्रतिभाशाली बच्चों का सम्मान

रतनपुर प्रेस क्लब द्वारा सभी नगरवासियों से कार्यक्रम में शामिल होकर हिंदी दिवस को गौरवपूर्ण बनाने की अपील करती है ।

Post a Comment

0 Comments