रतनपुर-पेंड्रा मुख्य मार्ग पर जाम, राहगीरों को भारी परेशान

रतनपुर-पेंड्रा मुख्य मार्ग पर जाम, राहगीरों को भारी परेशान


मनहरण कश्यप की खास रिपोर्ट 


रतनपुर। रतनपुर से पेंड्रा मार्ग पर चल रहे निर्माण कार्य और सड़क की बदहाल स्थिति ने यात्रियों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं। मुख्य मार्ग पर जगह-जगह गड्ढे और लगातार हो रही हल्की-फुल्की बारिश से वाहन चालकों को फिसलन और अव्यवस्था का सामना करना पड़ रहा है।

शनिवार को ग्राम सोढा़खुर्द के पास स्थिति और बिगड़ गई। यहां खराब रोड़ के चलते वाहनों की आवाजाही बाधित हो गई और देखते ही देखते सड़क पर लंबा जाम लग गया। घंटों तक वाहन फंसे रहने से लोगों को भारी परेशानी उठानी पड़ी।

स्थानीय लोगों का कहना है कि इस मार्ग पर दिन-रात भारी और छोटे वाहन लगातार चलते रहते हैं, ऐसे में सड़क की खराब स्थिति और अधूरे निर्माण कार्य के कारण आए दिन जाम की समस्या खड़ी हो रही है। उन्होंने संबंधित विभाग से मांग की है कि निर्माण कार्य को तेजी से पूरा किया जाए ताकि यात्रियों को राहत मिल सके।

Post a Comment

0 Comments