रतनपुर में सभागृह निर्माण के लिए इंजीनियर शिवमोहन बघेल का दान, कलेक्टर बिलासपुर को सौंपा पत्र

तनपुर में सभागृह निर्माण के लिए इंजीनियर शिवमोहन बघेल का दान, कलेक्टर बिलासपुर को सौंपा पत्र


Managing Editor- Manharan Kashyap 

रतनपुर। नगर में ऐतिहासिक पहल करते हुए इंजीनियर शिवमोहन बघेल ने रतनपुर में सभागृह निर्माण के लिए लाखों रुपए की भूमि दान देने की इच्छा जाहिर की है। इसके लिए उन्होंने औपचारिक रूप से कलेक्टर बिलासपुर को पत्र लिखकर अपनी सहमति और संकल्प प्रस्तुत किया।

स्थानीय स्तर पर इसे एक ऐतिहासिक कदम माना जा रहा है, क्योंकि इंजीनियर बघेल जी का एक ख्वाइश रही है कि रतनपुर में सांस्कृतिक, सामाजिक और शैक्षणिक कार्यक्रमों के लिए एक भव्य सभागृह का निर्माण हो।

शिवमोहन बघेल के इस निर्णय की नगर में व्यापक सराहना हो रही है। सामाजिक कार्यकर्ताओं ने इसे "रतनपुर के विकास और आने वाली पीढ़ियों के लिए अमूल्य योगदान" बताया है।

नगरवासी आशा जता रहे हैं कि प्रशासनिक प्रक्रिया शीघ्र पूरी कर इस सभागृह का निर्माण जल्द प्रारंभ होगा, जिससे रतनपुर की सांस्कृतिक पहचान और भी सशक्त होगी

Post a Comment

0 Comments