धर्मनगरी रतनपुर में चंद्रनाहू कुर्मी क्षत्रिय समाज द्वारा प्रसाद वितरण, आस्था और भक्ति का अनूठा संगम

धर्मनगरी रतनपुर में चंद्रनाहू कुर्मी क्षत्रिय समाज द्वारा प्रसाद वितरण, आस्था और भक्ति का अनूठा संगम

मनहरण कश्यप की खास रिपोर्ट 

रतनपुर। शारदीय नवरात्र के पावन पर्व पर धर्मनगरी रतनपुर में श्रद्धा और भक्ति का अद्भुत दृश्य देखने को मिला। रविवार को छत्तीसगढ़ प्रदेश चंद्रनाहू कुर्मी क्षत्रिय समाज के तत्वावधान में महामाया देवी मंदिर परिसर में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं को प्रसाद का वितरण किया गया।

मां महामाया के दरबार में नवरात्र के दौरान दूर-दूर से श्रद्धालु दर्शन हेतु पहुँचते हैं। इस अवसर पर कुर्मी क्षत्रिय समाज ने सामूहिक रूप से श्रद्धालुओं की सेवा का संकल्प लिया और माता रानी के चरणों में समर्पित भाव से प्रसाद वितरण कर धर्म, संस्कृति और सेवा की परंपरा को आगे बढ़ाया।
प्रसाद वितरण के दौरान वातावरण “जय महामाया माता की” और “मां जगदंबे की जय” के जयघोष से गूंजायमान हो उठा। उपस्थित समाजजनों ने कहा कि नवरात्र का यह पर्व शक्ति उपासना का पर्व है, जिसमें मां महामाया से प्रदेशवासियों की सुख-समृद्धि, स्वास्थ्य और शांति की कामना की जाती है।

कार्यक्रम में समाज के वरिष्ठजनों, महिलाओं और युवाओं ने मिलकर सेवा कार्य में बढ़-चढ़कर भाग लिया। श्रद्धालुओं ने इसे एक पुण्य अवसर बताते हुए समाज के इस प्रयास की सराहना की और कहा कि ऐसी सेवाएं नवरात्र पर्व की महत्ता को और भी दिव्य एवं भव्य बनाती हैं

Post a Comment

0 Comments