खुटाघाट डेम पिकनिक मनाने आए कोरबा का युवक शव बरामद कल से लापता था युवा....
रतनपुर से ताहिर अली की रिपोर्ट
Managing Editor- Manharan Kashyap
रतनपुर..... खुटाघाट डेम में पिकनिक मनाने आए कोरबा निवासी युवक कल नहाते वक्त लापता हो गया था जिसे आज सुबह गुरुवार एसडीआर एफ टीम में उसकी शव बरामद कर ली है मृतक की पहचान विशाल मानकर 26 वर्षीय पिता कन्हैया मानकर निवासी सुभाष नगर दीपक, स्थाई पता बालाघाट मध्य प्रदेश रूप में हुई है विशाल दीपक का स्थित रेजिटक कंपनी में इंजीनियर था मिली जानकारी के अनुसार बुधवार दोपहर विशाल अपने पांच दोस्तों के साथ खुटाघाट जलाशय पिकनिक मनाने दीपक से आया हुआ था खाना बनाने के बाद सभी दोस्त नहाने के लिए जलाशय में उतरे नहाने के बाद पांच दोस्त बाहर आ गए लेकिन विशाल पानी से बाहर नहीं निकला दोस्तों ने आसपास तलाशी की लेकिन विशाल कुछ पता नहीं चल जिसकी सूचना तुरंत रतनपुर पुलिस को दी गई रतनपुर पुलिस मौके पर पहुंचा सर्च ऑपरेशन शुरू किया लेकिन अंधेरा होने के कारण विशाल का कुछ पता नहीं चला पाया गुरुवार सुबह एसडीआर एफ टीम ने गोताखोरों मदद से तलाशी शुरू की और कुछ घंटे के बाद विशाल शव बरामद हुआ पुलिस ने परिजनों को सूचना दी शव पोस्टमार्टम के भिजवा दिया गया आगे के कार्यवाही के लिए पुलिस जुड़ी जांच में विशाल के दोस्तों ने बताया कि विशाल 15 अगस्त की छुट्टी में अपने घर मध्य प्रदेश बालाघाट जाने वाले थे उसके परिजन अपने बेटे के इंतजार में थे किसे पता था कि इस हादसे के बाद बेटे का शव घर में आएगी इस घटना के बाद क्षेत्र में शोक और सनसनी का माहौल है
0 Comments