दिनेश पांडेय को मिला "साहित्य साधना सम्मान 2025"
रतनपुर से मनहरण कश्यप की रिपोर्ट
रतनपुर :- वरिष्ठ साहित्यकार एवं शिक्षक दिनेश पांडेय को "साहित्य साधना सम्मान 2025" से सम्मानित किया गया। यह सम्मान उन्हें पंडित अमृतलाल दुबे जन्म शताब्दी एवं सम्मान समारोह के अवसर पर संस्कार भवन, बिलासपुर में आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम में प्रदान किया गया।
कार्यक्रम के प्रमुख अतिथि शशांक शर्मा, अध्यक्ष छत्तीसगढ़ साहित्य अकादमी रायपुर थे, जबकि न्यायमूर्ति चंद्रभूषण बाजपेई, डॉ. विनय कुमार पाठक (पूर्व अध्यक्ष, राजभाषा आयोग), राघवेंद्र दुबे (संयोजक) एवं विवेक तिवारी (अध्यक्ष, पर्यावरण व पर्यटन समिति, बिलासपुर) की गरिमामयी उपस्थिति में श्री पांडेय को शाल, श्रीफल एवं अभिनंदन पत्र भेंट कर सम्मानित किया गया।
ज्ञात हो कि दिनेश पांडेय साहित्य के क्षेत्र में कई वर्षों से सक्रिय हैं और पूर्व में भी उन्हें अनेक सम्मान मिल चुके हैं। इस उपलब्धि पर नगर के साहित्यकारों, शिक्षकों, पत्रकारों एवं नागरिकों ने हर्ष व्यक्त करते हुए उन्हें शुभकामनाएं दीं।
सम्मान प्राप्त करने के बाद दिनेश पांडेय ने कहा—
"सम्मान मिलना मेरे कर्तव्यों को कई गुना बढ़ा देता है और यह मुझे आगे और अधिक प्रेरित करता है।"
0 Comments