तिवतरा कोल वॉशरी के खिलाफ नागरिकों का बढ़ता आक्रोश, स्वास्थ्य पर मंडरा रहा खतरा
रतनपुर से- मनहरण कश्यप एव ताहिर अली की रिपोर्ट
Managing Editor- Manharan Kashyap
रतनपुर/रतनपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम लिम्हा स्थित तिवतरा कोयला धुलाई संयंत्र को लेकर स्थानीय नागरिकों में गहरी नाराजगी है। संयंत्र द्वारा लगातार पर्यावरण मानकों की अनदेखी कर कोयला धुलाई की जा रही है, जिससे क्षेत्र में वायु प्रदूषण बढ़ता जा रहा है। इसकी चपेट में आकर आमजन को सांस, त्वचा और अन्य गंभीर स्वास्थ्य समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है।
स्थानीय सामाजिक कार्यकर्ता प्रदीप सिंह ठाकुर ने इस संबंध में खनिज अधिकारी को एक ज्ञापन सौंपते हुए संयंत्र के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने आरोप लगाया कि संयंत्र न केवल प्रस्तावित 0.96 मिलियन टन वार्षिक क्षमता से अधिक उत्पादन कर रहा है, बल्कि मानकों की भी धज्जियाँ उड़ा रहा है। हाल ही में संयंत्र की ओर से क्षमता विस्तार का प्रस्ताव शासन को भेजा गया है, जिससे प्रदूषण और अधिक बढ़ने की आशंका जताई जा रही है।
ठाकुर ने बताया कि संयंत्र मुख्य सड़क मार्ग के किनारे स्थित है, जिससे कोयले की उड़ती धूल यात्रियों और आसपास के निवासियों के लिए गंभीर परेशानी का कारण बन रही है। उन्होंने यह भी कहा कि संयंत्र की पर्यावरण प्रभाव मूल्यांकन रिपोर्ट व प्रबंधन योजना की खुली अवहेलना की जा रही है।
स्थानीय नागरिकों ने कई बार शिकायतें, आवेदन और प्रदर्शन के माध्यम से प्रशासन को अवगत कराया है, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्यवाही नहीं हुई है। आमजन का धैर्य अब जवाब देने लगा है, और यदि शीघ्र प्रभावी कार्रवाई नहीं की गई, तो जन आंदोलन की स्थिति उत्पन्न हो सकती है।
अब देखना यह है कि प्रशासन और पर्यावरण विभाग इस गंभीर मुद्दे पर क्या कदम उठाते हैं।
0 Comments