शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कोटा में विकासखंड स्तरीय कला उत्सव का भव्य आयोजन : "कला व संस्कृति शिक्षा का अभिन्न अंग : सुलेश पाण्डेय
Managing Editor- Manharan Kashyap
करगीरोड, कोटा में विकासखंड स्तरीय कला उत्सव का विशाल, भव्य एवं रंगारंग आयोजन सैकड़ो प्रतिभागी बालक बालिका विकासखंड के विभिन्न शासकीय एवं निजी विद्यालयों से शामिल हुए।
उल्लेखनीय है कि प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी विकासखंड स्तरीय कला उत्सव 2025 का आयोजन नोडल विद्यालय शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कोटा प्राचार्य श्रीमती आशा दत्ता के नेतृत्व एवं मार्गदर्शन में आयोजित हुआ।
यह आयोजन भारत सरकार स्कूल शिक्षा विभाग के तत्वावधान में चार स्तर पर क्रमशः ब्लॉक, जिला, राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित होता है।
इस वर्ष के प्रथम चरण में विकास खण्ड स्तरीय आयोजन कक्षा 9 वीं से 12वीं तक के विद्यार्थियों हेतु निर्धारित 12 अलग-अलग विधाओं में आयोजित हुआ।
कार्यक्रम का शुभारम्भ माँ सरस्वती के छायाचित्र पर दीप प्रज्जवलित पूजा वंदना से हुआ।
इस अवसर पर नोडल अधिकारी एवं प्राचार्य श्रीमती आशा दत्ता ने अपने स्वागत उद्बोधन में सभी का स्वागत करते हुए आयोजन के उद्देश्य व महत्ता पर प्रकाश डालते हुए कहा कि स्कूली शिक्षा के साथ कला व संस्कृति हमारे जीवन में संवेदनशीलता व मानवीय दृष्टिकोण प्रदान करता है।
इस अवसर पर शाला प्रबंधन एवं विकास समिति के अध्यक्ष श्री सुलेश पाण्डेय ने अपने उद्बोधन में कहा कि कला हमारी शिक्षा का अभिन्न अंग है और व्यक्तित्व का सर्वागीण विकास शिक्षा एवं कला संस्कृति के समन्वित प्रयास से ही सम्भव है।
कार्यक्रम को विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी श्री नरेंद्र प्रसाद मिश्रा ने कला व संस्कृति को जीवन को सकारात्मक व सार्थकता प्रदान करने वाला बताते हुए सफल आयोजन की बधाई दी।
कार्यक्रम का सफल संचालन संस्था के व्याख्याता डॉ. रामबाबू गुप्ता द्वारा किया गया।
कार्यक्रम में निर्णायकों के जजों के द्वारा निर्धारित नियमों एवं मापदंडों के अनुरूप निर्णय दिया गया निर्णायक गण में वरिष्ठ कला व साहित्य तथा शिक्षा से जुड़े हुए श्री रामनारायण तिवारी, श्री विनोद गुप्ता, श्री गया प्रसाद प्रसाद साहू, श्रीमती सोम प्रभा तिवारी, श्रीमती राधिका तंबोली, श्रीमती निशा अग्रहरि, श्री एम. खान, श्रीमती श्वेता सिंह आदि द्वारा निर्णय दिया गया। कार्यक्रम में सहायक विकासखंड शिक्षा अधिकारी श्री तंबोली, श्रीमती किंडो एवं श्रीमती संध्या जायसवाल उपस्थित रहे।
कोटा विकासखण्ड के अंतर्गत केंदा, रतनपुर, नवागांव, जोगीपुर, धौराभाठा, करगीकला, खोगसारा, गोबरीपाट, शिवतराई, अमने, पिपरतराई आदि सहित कोटा नगर के सभी विद्यालयों की सहभागिता रही।
कार्यक्रम में श्री विनोद गुप्ता एसएमडीसी सदस्य की गरिमा उपस्थिति के साथ विभिन्न विद्यालयों के प्राचार्य सेजेस डी के पी कोटा श्री राकेश दिघ्रस्कर एवं बड़ी संख्या में विकासखंड के शासकीय एवं अशासकीय विद्यालयों के प्राचार्य, व्याख्याता एवं शिक्षक व प्रतिभागी छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।
कार्यक्रम को सफल बनाने में श्रीमती आशा दत्ता प्राचार्य श्रीमती आशा दत्ता व व्याख्यातागण श्रीमती अर्पणा लाल, डॉ. आर. बी गुप्ता, श्री एस. के. साहू, श्रीमती निर्मला बंजारे, श्री मनोज श्रीवास, श्रीमती रक्षा दुबे, श्रीमती मनोजिनी भानु, श्रीमती रंजना चौहान, श्री रमेश सिंह, दिलीप मिश्रा, श्री मनोज यादव, श्री अजीत गेरा, श्रीमती श्वेता स्वर्णकार, श्री पंकज गंधर्व, श्रीमती प्रसन्ना पाण्डेय, श्री गौरी शंकर साहू, श्रीमती मीना नेताम, श्री दीपक राजवाड़े, श्री रमऊ सिंह, श्रीमती शशि कश्यप, श्री राजकुमार कोरी तथा श्रीमती राम कुमारी, श्रीमती मोहनमती, श्री अजीत यादव, श्री दीपक यादव, श्री लक्ष्मी यादव सहित बड़ी संख्या में छात्राएं शामिल होकर कार्यक्रम को सफल बनाया।
कार्यक्रम में विभिन्न विधाओं की प्रस्तुति के पश्चात निर्णयकों द्वारा दिए गए निर्णय अनुसार प्रथम स्थान प्राप्त विजेता जो जिला स्तरीय कार्यक्रम में अपनी सहभागिता दें देंगे उनके नाम, विद्यालय व प्रभारी शिक्षक के नाम इस प्रकार है : संगीत गायन (एकल) हीरामणि मानिकपुरी दसवीं शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय गोगरीपाट, संगीत गायन (समूह) निशा गंधर्व, मानसी नेताम, हर्षिता पटेल, श्वेता अरविंद, प्रभारी शिक्षक निर्मला बंजारे, संगीत वादन (ताल वाद्य) में मोहनलाल साहू सेजेस डी के पी कोटा स्निग्धा देवांगन, नृत्य ( एकल शास्त्रीय ) दिव्यांजलि मानिकपुरी सेजेस डीके पी स्निग्धा देवांगन, नृत्य (समूह क्षेत्रीय/ लोक ) आरती साहू, सुहाना पटेल, प्रियंका लोधी, मधु पटेल, शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कोटा रक्षा दुबे, नाटक (समूह) यामिनी यादव, अरुण साहू, पूजा अनंत, दिशा यादव शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय गोबरीपाट, प्रभारी श्री विजय कुमार जाटवर, दृश्य कला (द्वि आयामी /एकल) हर्षिता जायसवाल सेजेस डी के पी कोटा प्रभारी शिक्षक स्निग्धा देवांगन, दृश्य कला (त्रियामी) में कृष्णा कोल शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय केंदा प्रभारी शिक्षक श्री आशीष शर्मा, दृश्यकला : द्वि आयामी एवं त्रिआयामी (समूह) रितिका, सिंह आकांक्षा जन्नत बेग, दीक्षा साहू, सेजेस डी के पी कोटा प्रभारी शिक्षक स्निग्धा देवांगन, पारंपरिक कहानी वाचन (समूह) में प्रीति रजक, चंचल उइके शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कोटा, प्रभारी शिक्षक श्रीमती निर्मला बंजारे हैं।
0 Comments