रजत महोत्सव वर्ष 2025 : छत्तीसगढ़ी संस्कृति, मेधावी बालिका सम्मान और जागरूकता कार्यक्रमों का हुआ आयोजन
Managing Editor- Manharan Kashyap
बिलासपुर, 22 अगस्त। महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा रजत महोत्सव वर्ष 2025 के अंतर्गत स्व. लखीराम अग्रवाल ऑडिटोरियम में विविध सांस्कृतिक और सामाजिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर आयोजित छत्तीसगढ़ी व्यंजन प्रदर्शनी में 36 प्रकार के पारंपरिक व्यंजन प्रदर्शित किए गए। वहीं महिलाओं व बालिकाओं ने रंगोली, मेहंदी, फुगड़ी, कुर्सी दौड़, मटका फोड़ और तीजा पोरा कार्यक्रम में उत्साहपूर्वक भाग लिया। विजेताओं को प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान पर पुरस्कार प्रदान किए गए तथा सभी प्रतिभागियों को सहभागिता प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में मेधावी बालिका सम्मान भी किया गया। 10वीं और 12वीं कक्षा की प्रावीण्य सूची में स्थान पाने वाली छात्राओं को प्रमाणपत्र और चेक प्रदान किए गए। इसी तरह ईसीसीई गतिविधि में उत्कृष्ट कार्य करने वाली कार्यकर्ताओं को सम्मानित कर प्रोत्साहित किया गया।
रजत महोत्सव के अवसर पर विभाग ने छत्तीसगढ़ राज्य की पिछले 25 वर्षों की उपलब्धियों पर प्रकाश डाला। साथ ही महिलाओं व बालिकाओं को साइबर सुरक्षा, कानूनी अधिकार, साइबर क्राइम से बचाव, ऑनलाइन फ्रॉड, गुड टच-बैड टच, घरेलू हिंसा, सखी वन स्टॉप सेंटर (181), पुलिस हेल्पलाइन (112), चाइल्ड हेल्पलाइन (1098) तथा बाल विवाह रोकथाम से जुड़ी जानकारियां दी गईं।
कार्यक्रम के अंतर्गत तीज त्योहार पर मेहंदी प्रतियोगिता और गायन का भी आयोजन हुआ। समापन अवसर पर तिरंगा रैली निकाली गई जिसमें बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ संदेश के साथ जनजागरूकता का आह्वान किया गया।
0 Comments