शान से लहराया तिरंगा, पहली बार कोटा विधायक ने फहराया रतनपुर में झंडा
रतनपुर से ताहिर अली की रिपोर्ट
प्रधान संपादक -मनहरण कश्यप
रतनपुर : चारों युग की नगरी एवं दक्षिण कौशल की धार्मिक, ऐतिहासिक एवं पौराणिक राजधानी रतनपुर के इतिहास में पहली बार किसी छेत्रीय विधायक ने रतनपुर में ध्वजारोहण किया, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी रतनपुर (नगर) के तत्वाधान में आयोजित 79 वे स्वतंत्रता दिवस समारोह का प्रति वर्षानुसार इस वर्ष भी आयोजन रतनपुर की हृदय स्थली महामाया चौक में किया गया ।
सैकड़ो की संख्या में पहुंचे कांग्रेस कार्यकर्ताओं में भरपूर उत्साह था, क्यूंकि पहली बार कोई विधायक ध्वजारोहण करने पहुँचे थे, कार्यक्रम की शुरुवात वीर शहीदों के चित्र में माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया गया, तत्पश्चात राष्ट्रीय ध्वज को प्रणाम कर विधायक अटल श्रीवास्तव द्वारा ध्वजारोहण किया गया, जिसके पश्चात क़तार बद्ध होकर राष्ट्रीय ध्वज के सम्मान में राष्ट्रगान शुरू हुआ । जिसके बाद सभी अतिथि गण मंचस्त हुए समारोह के मुख्यतिथि कोटा विधायक अटल श्रीवास्तव अध्यक्षता सुभाष अग्रवाल विशिष्ट अतिथि मिलन सिंह मरावी,रुद्र कुमार गुप्ता,रामरतन भारद्वाज,गणेशिया बाई सारथी एवं शोभा दूबे ने की सर्वप्रथम उद्बोधन ब्लॉक समन्वयक शीतल जायसवाल द्वारा किया गया
उन्होंने विधायक अटल श्रीवास्तव का पूरे नगर एवं कांग्रेस कार्यकर्ताओं की ओर से आभार प्रस्तुत किया, साथ ही राष्ट्रीय पर्व की शुभकामनाएँ प्रेसित की, वक्ताओं में सुभाष अग्रवाल,रुद्र गुप्ता एवं रामरतन भारद्वाज द्वारा भी अपना उद्बोधन प्रस्तुत कर सभी शुभकामनाएं दी, तत्पश्चात कार्यक्रम के मुख्य अभ्यागत कोटा विधायक अटल श्रीवास्तव द्वारा उत्बोधन प्रस्तुत कर आयोजित समारोह में उपस्थित सभी कांग्रेस कार्यकर्ताओं एवं समस्त नगर वासियो को स्वतंत्रता दिवस समारोह की बधाई दी साथी ही वीर शहीदों को याद करते हुए नम आंखों से उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की, उन्होंने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी के जीवन के बारे में बताते हुए उपस्थित जन प्रतिनिधियों एवं कार्यकर्ताओं को संबोधित किया,
कार्यक्रम के मंच का संचालन संजय जायसवाल द्वारा किया गया, उक्त कार्यक्रम में ब्लॉक कांग्रेस कमेटी रतनपुर (नगर) संयोजक शीतल जायसवाल,रामगोपाल कहरा, आशीष शर्मा,शिवा नंद पांडे, यासीन अली,दुखी राम सोनी,वादीर ख़ान,पार्षद अर्चना सोनी,पुष्पकांत कश्यप,सुनील अग्रवाल,रामफल श्रीवास, अभिषेक मिश्रा,राजा रावत,रवि रावत, रियाज खोखर, ताहिर अली,पूर्णिमा वैष्णव,आशा सूर्यवंशी, नीलिमा सिंह,सुशीला मानिकपुरी,राजू श्रीवास,संजय कोशले,कृष्ण डगरजी, रॉकी अनुरागी, रामनिहोरा कमलसेन, दीपक दुबे,संतोष सोनी,जितेंद्र चंदेल, देवकुमार थवाइत, कृष्णा थवाइत,अजय पाटले,सुरेश सूर्यवंशी,दशरथ सूर्यवंशी, मिर्ज़ा एजाज बेग,बीनू जायसवाल, रामरतन छत्रवानी,वेदराम धीवर,मानस ताम्रकार,अविनाश श्रीवास सहित समस्त कार्यकर्तागण मौजूद रहे ।
0 Comments