रतनपुर के वार्ड क्रमांक 5 के प्राथमिक शाला एवं आंगनबाड़ी केंद्र में पार्षद मनोज पाटले ने फहराया तिरंगा
रतनपुर से मनहरण कश्यप की खास रिपोर्ट
रतनपुर। स्वतंत्रता दिवस के पावन अवसर पर वार्ड क्रमांक 5 स्थित शासकीय प्राथमिक शाला एवं आंगनबाड़ी केंद्र रानी पारा में ध्वजारोहण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पार्षद मनोज पाटले ने तिरंगा फहराकर राष्ट्रगान के साथ सभी को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दीं।
इस अवसर पर बच्चों ने देशभक्ति गीत, नृत्य और कविता पाठ जैसी मनमोहक सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दीं, जिन्हें उपस्थित लोगों ने तालियों से सराहा। अपने संक्षिप्त संबोधन में पार्षद पाटले ने कहा कि स्वतंत्रता दिवस हमारे देश के वीर शहीदों के बलिदान को याद करने और राष्ट्र के प्रति अपनी जिम्मेदारियों को निभाने का संकल्प लेने का दिन है। उन्होंने बच्चों को शिक्षा के महत्व और देश की प्रगति में उनकी भूमिका के बारे में प्रेरणादायक संदेश भी दिया।
स्थानीय नागरिक, शिक्षक-शिक्षिकाएं, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और स्कूली बच्चे बड़ी संख्या में कार्यक्रम में उपस्थित रहे। देशभक्ति गीतों और नारों से पूरा माहौल देशप्रेम की भावना से सराबोर हो गया।
0 Comments